{"_id":"682189b5bcc938eee804376f","slug":"one-accused-arrested-in-the-case-of-kidnapping-of-a-minor-girl-who-had-left-home-to-take-exam-bundi-news-c-1-1-noi1383-2935831-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Mon, 12 May 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार
परीक्षा देकर घर लौट रही नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मप्र से गिरफ्तार किया है। नाबालिग के पिता ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था।
photo
विज्ञापन
विस्तार
जिले के नैनवा थाना क्षेत्र के नैनवा कस्बे में 3 मई को सुबह 7 बजे परीक्षा देने घर से निकली नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में नैनवा थाना पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से अपहरण के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
नाबालिग के पिता ने थाने पर रिपोर्ट दी थी कि परीक्षा देकर घर लौट रही बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया है। इस पर पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर 27 वर्षीय आरोपी जितेन्द्र गुजराती उर्फ राजू पुत्र बगदूलाल निवासी जाख, थाना सुसनेर जिला आगर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: India-Pak Tension: कांग्रेस ने ट्रंप के 'सीजफायर' एलान पर उठाए सवाल, जानिए कश्मीर मुद्दे पर क्या बोले पायलट
नैनवा थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि 3 मई को थाने में रिपोर्ट मिली थी कि पीड़ित की नाबालिग बेटी रोजाना की तरह परीक्षा देने स्कूल गई लेकिन परीक्षा देकर घर नहीं लौटी तो अभिभावक बेटी की तलाश में स्कूल पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि बेटी परीक्षा में उपस्थित थी और उसने पेपर भी दिया था और उसके बाद घर के लिए रवाना हुई। परिवार वालों ने उसकी तलाश की लेकिन बालिका कई नहीं मिली।
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाशी के लिए टीम बनाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में वृत्ताधिकारी वृत्त नैनवा राजूलाल मीणा के सुपरविजन मे नैनवा थाना प्रभारी कमलेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने नाबालिग को मध्यप्रदेश से दस्तयाब कर अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।