{"_id":"6844813cee4ecb81d102df99","slug":"priest-attacked-with-axe-and-sticks-over-temple-land-dispute-referred-to-kota-in-critical-condition-bundi-news-c-1-1-noi1383-3037337-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: मंदिर के जमीन विवाद को लेकर पुजारी पर जानलेवा हमला, हाथ-पैर तोड़े, गंभीर हालत में कोटा रैफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: मंदिर के जमीन विवाद को लेकर पुजारी पर जानलेवा हमला, हाथ-पैर तोड़े, गंभीर हालत में कोटा रैफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 08:30 AM IST
विज्ञापन
सार
मंदिर की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में कुछ लोगों ने झाली जी का बराना गांव में मंदिर से पूजा करके लौट रहे पुजारी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि छह महीने पहले भी इन्हीं लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी।
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जिले के में मंदिर की जमीन को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार को मंदिर से पूजा कर लौट रहे पुजारी मुकुट बिहारी शर्मा पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में पुजारी के दोनों पैरों सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें गंभीर हालत में कोटा अस्पताल रैफर किया गया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Jaipur: गहलोत-पायलट की साझा तस्वीर ने बढ़ाई हलचल, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पिघलती दिखी रिश्तों पर जमी बर्फ
विज्ञापन
विज्ञापन
पुजारी के भाई राजेश शर्मा ने बताया कि हमलावर गांव के ही कुछ लोग थे, जो हमला करने के बाद उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए। राजेश के मुताबिक यह हमला मंदिर की जमीन से जुड़े पुराने विवाद के कारण हुआ है। इस मामले में कोर्ट पहले ही उनके पक्ष में फैसला सुना चुका है, इसके बावजूद कुछ लोग जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छह महीने पहले भी इन्हीं लोगों ने उनके घर पर आकर मारपीट की थी।
गेंडोली थाने के एएसआई आशिक हुसैन ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश और जमीन विवाद का मामला सामने आया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।