Bundi: पेंच से लाई जाने वाली बाघिन के लिए हेलीकॉप्टर मॉक ड्रिल सफल, रामगढ़ विषधारी में शिफ्टिंग की तैयारी तेज
Bundi: मध्य प्रदेश के पेंच रिजर्व से बाघिन को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व लाने से पहले बूंदी में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मॉक ड्रिल सफल रही। लैंडिंग प्रक्रिया के बाद वन विभाग ने शिफ्टिंग की अंतिम तैयारियां शुरू कर दी हैं।
विस्तार
मंगलवार को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन को लाने से पहले की जाने वाली हेलीकॉप्टर मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई। टेक ऑफ की अनुमति मिलने के बाद सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में वन विभाग और पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर रखी थीं। गौरतलब है कि बीते दिनों अनुमति न मिलने के कारण मॉक ड्रिल टल गई थी।
सुबह 11 बजे से ही वन विभाग और पुलिस अधिकारी परेड ग्राउंड पहुंच गए थे। निर्धारित समय पर वायु सेना का हेलीकॉप्टर बूंदी परेड ग्राउंड पहुंचा और सुरक्षित लैंडिंग की। मॉक ड्रिल को लेकर मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर कुछ मिनट रुका और फिर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।
पढे़ं: बाड़मेर में किसानों का आंदोलन: देर रात को 11 सूत्री मांगों पर प्रशासन ने मानी सहमति, कलेक्ट्रेट घेराव स्थगित
बूंदी रेंजर सुमित कनोजिया ने बताया कि प्रदेश में पहली बार किसी अन्य राज्य से बाघिन को शिफ्ट किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब बाहर से लाई गई बाघिन को अभयारण्य क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल सफल होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही बाघिन को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक उमा शर्मा, डिप्टी अरुण कुमार मिश्रा, एसीएफ नवीन नारायण तथा वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।