सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Central Narcotics Bureau conducts major operation in Chittorgarh; CBN team seizes drug factory

Chittorgarh: सीबीएन का बड़ा एक्शन, ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का नशीला पदार्थ जब्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,चित्तौड़गढ़ Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो Updated Thu, 15 Jan 2026 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार

चित्तौड़गढ़ जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की राजस्थान इकाई ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक सुनसान इलाके में चल रही अवैध ड्रग निर्माण इकाई का पर्दाफाश किया गया।

Central Narcotics Bureau conducts major operation in Chittorgarh; CBN team seizes drug factory
(प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान इकाई ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले में संचालित एक गुप्त ड्रग निर्माण प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में लाखों रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ और रसायन जब्त किए गए हैं। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ और अनुसंधान जारी है।
Trending Videos


गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम का गठन

उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन चित्तौड़गढ़ के तृतीय खंड की टीम को एक विशिष्ट और पुख्ता गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर सीबीएन चित्तौड़गढ़ के खंड प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के साथ-साथ निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुरजना गांव के पास एकांत मकान पर छापा

संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर चित्तौड़गढ़ तहसील के सुरजना गांव से दूर स्थित एक एकांत बड़े मकान पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया।

भारी मात्रा में मादक पदार्थ और रसायन बरामद

तलाशी के दौरान अधिकारियों ने कुल 5.894 किलोग्राम मनोदैहिक पदार्थ बरामद किए। इनमें 107 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर, 3.961 किलोग्राम मेफेड्रोन कच्चा माल, 1.826 किलोग्राम एल्प्राजोलाम पाउडर शामिल है। इसके अतिरिक्त, मेफेड्रोन के निर्माण में प्रयुक्त लगभग 200 किलोग्राम रसायन, अत्याधुनिक प्रयोगशाला उपकरण तथा मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक बाइक भी जब्त की गई है।

अवैध निर्माण का खुलासा, एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर इसी परिसर में अवैध रूप से मेफेड्रोन का निर्माण कर रहा था। सभी जब्त सामग्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत कब्जे में लिया गया है।

पूरे नेटवर्क की जांच जारी

गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां कच्चे माल के स्रोत, वित्तीय लेन-देन और नशीले पदार्थों की आपूर्ति से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध निर्माण के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी। यह कार्रवाई समाज, विशेषकर युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed