{"_id":"68b9094b3677dd1c1807730c","slug":"churu-news-hanuman-beniwal-lashes-out-at-cops-accuses-them-of-being-drunk-and-orders-them-off-stage-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बेनीवाल ने हजारों की भीड़ के बीच थानेदार और सिपाहियों को मंच से उतारा, कहा- शराब पीकर आए हो...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बेनीवाल ने हजारों की भीड़ के बीच थानेदार और सिपाहियों को मंच से उतारा, कहा- शराब पीकर आए हो...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चुरू
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 04 Sep 2025 09:06 AM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान की राजनीति में तीखे बयानों के लिए मशहूर नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चुरू जिले के बीदासर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भरे मंच से थानेदार और पुलिसकर्मियों को औकात में रहने की नसीहत दी।

हनुमान बेनीवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बयानों और तीखे तेवर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे थानेदार और अन्य सिपाहियों को भरे मंच से कहते हैं कि आप लोगों ने शराब पी रखी है नीचे उतर जाओ, औकात में रहो। बस फिर क्या था थानेदार साहब और उनके सिपाही धीरे-धीरे करके नीचे उतरे और फिर कुछ देर बाद कार्यक्रम से ही चले गए।

Trending Videos
यह मामला राजस्थान के चुरू जिले के बीदासर इलाके का है। यहां पर हनुमान बेनीवाल तेजाजी महाराज के मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। रात को करीब ढाई से तीन बजे के बीच वे यहां पर आए। पहले तो वह वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान पता नहीं अचानक बेनीवाल को क्या समझ आया, वह तुरंत वहां मौजूद थानेदार कैलाश यादव की तरफ देखने लगे और कहा कि आप नीचे जाओ, नीचे उतरो, मेरी तरफ क्या देख रहे हो। आप लोगों ने नशा कर रखा है। दारू पी रखी है। अब बकवास कर रहे हो। दिमाग आउट हो रहा है क्या तुम्हारा। औकात में रहो अपनी।
फिर बेनीवाल वापस मंच के सामने मौजूद भीड़ की तरफ संबोधित करते हुए कहने लगे कि आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी शराब पीते हैं। अभी यहां से चले जाओ, वरना यहीं पर पटककर आईजी और एसपी को यहां बुलाकर मेडिकल करवाऊंगा, फिर लोगों को कहने लगे कि चूरू जिला खराब होता जा रहा है।
बेनीवाल ने कहा कि अभी मैंने सब इंस्पेक्टर भर्ती में 600 का कचरा निकाला है, लेकिन इस पुराने कचरे का क्या होगा। हालांकि इस मामले में थानेदार कैलाश यादव ने बेनीवाल द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं था। रात करीब 3 बजे हनुमान बेनीवाल वहां पर आए तो मंच पर खड़े होकर भीड़ को हटाया जा रहा था। इसी दौरान बेनीवाल अचानक यह सब कुछ कहने लगे।