{"_id":"675a3dfe3c9cf36ad00d3b45","slug":"aryan-dies-after-falling-into-borewell-in-dausa-2024-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa Borewell Accident: बोरेवेल में गिरे आर्यन की मौत, देर रात निकाला गया बाहर; 57 घंटे तक चला था रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa Borewell Accident: बोरेवेल में गिरे आर्यन की मौत, देर रात निकाला गया बाहर; 57 घंटे तक चला था रेस्क्यू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 12 Dec 2024 07:05 AM IST
सार
Dausa Borewell Accident: दौसा जिले में 3 दिन से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है। आर्यन को करीब 57 घंटे बाद बुधवार रात 11:45 बजे बोरवेल से बाहर निकाला गया था। उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
आर्यन की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
9 दिसंबर को बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन जिंदा वापस नहीं आ सका, तीन दिन के लंबे बचाव अभियान के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। 5 साल के आर्यन को बोरवेल से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Trending Videos
रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर निकाला और पुलिस ने आर्यन के शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। उसके गांव कालीखाड़ में भी मातम छाया हुआ है। अब गुरुवार(12 दिसंबर) की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि आर्यन को बचाने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने पूरी कोशिश की। पाइलिंग मशीन के जरिए बोरवेल से कुछ दूरी पर नया गड्ढा खोदा गया। खुदाई का काम पूरा होने के बाद गड्ढे की फिनिशिंग हुई और फिर एनडीआरएफ के जवानों को पीपी किट पहनाकर 150 फीट नीचे उतारा गया। जवानों ने आर्यन तक पहुंचने के लिए गड्ढे से बोरवेल तक एक टनल बनाई। पाइलिंग मशीन के द्वारा खुदाई के बाद कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना भी करना पड़ा। हालांकि, पूरी सावधानी बरतने के बाद ही जवानों को नीचे उतारा गया।