{"_id":"67652e8c2a7144f74f091d1a","slug":"case-registered-against-former-mla-omprakash-hoodla-under-pocso-act-dausa-news-c-1-1-noi1350-2435713-2024-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: दौसा में पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, जानें पूरा केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: दौसा में पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, जानें पूरा केस
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Fri, 20 Dec 2024 06:51 PM IST
सार
राजस्थान के दौसा जिले में पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि मामला नाबालिग बेटियों की पहचान उजागर करने का था।
विज्ञापन
पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले में महवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा एक सरपंच द्वारा दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मामला नाबालिक बेटियों की पहचान उजागर करने का था।
Trending Videos
बताते चलें, मामला बालाहेड़ी थाने पर 14 दिसंबर को दर्ज हुआ था। इसमें एक पिता ने अपनी पुत्री सहित पांच अन्य नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दी थी। यह रिपोर्ट एक शिक्षक के खिलाफ थी, जिसके चलते बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला उक्त मामले को सोशल मीडिया पर वायरल किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालाहेड़ी थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की रिपोर्ट बालाहेड़ी थाने पर दर्ज हुई थी। इसे पूर्व विधायक ने सार्वजनिक करते हुए उन नाबालिग छात्रों की पहचान तक उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर उस रिपोर्ट को वायरल कर दिया था। उधर, इसी मामले में जिसके चलते अब गगवाना के सरपंच अशोक मीणा ने पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला के खिलाफ बालाहेड़ी थाने पर नाबालिग लड़कियों की पहचान उजागर करने का मामला दर्ज करवाया है, जिसे बालाहेड़ी थाने ने गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट में मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।