{"_id":"68b06deedad7b539ac0ee696","slug":"dausa-government-school-headmaster-molested-student-women-beat-him-with-slippers-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: 'हेडमास्टर अश्लील इशारे करता है', छात्रा ने मां-चाची को बताई आपबीती; स्कूल में जूतों से पिटा आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: 'हेडमास्टर अश्लील इशारे करता है', छात्रा ने मां-चाची को बताई आपबीती; स्कूल में जूतों से पिटा आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 28 Aug 2025 08:35 PM IST
सार
दौसा में सरकारी स्कूल का हेडमास्टर कई महीनों से छात्रा को गंदे इशारे कर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था। छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर आरोपी को जूतों-चप्पल से पीट दिया।
विज्ञापन
आरोपी हेडमास्टर रमेश चंद।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के नांगल राजावतान उपखंड के आलूदा में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की महिलाओं ने जूतों-चप्पलों से पिटाई कर दी। आरोपी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरवा ढाणी में हेडमास्टर है। वह आठवीं कक्षा की छात्रा से लगातार छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इससे गुस्साए ग्रामीणों और महिलाओं ने स्कूल पहुंचकर आरोपी हेडमास्टर की चप्पलों और जूतों से जमकर पिटाई कर दी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, आरोपी हेडमास्टर रमेश चंद पिछले कई महीनों से छात्रा को गंदे इशारे कर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। इससे परेशान छात्रा ने गुरुवार को हिम्मत कर अपनी मां, चाची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गुस्साई महिलाएं स्कूल पहुंचीं और आरोपी की जमकर पिटाई लगा दी, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'जो गुरूर में हैं, मेरे खुलासे के बाद चुप हो जाएंगे', SI भर्ती परीक्षा पर मचे घमासान पर बोले मीणा
घटना की सूचना पर डीएसपी चारुल गुप्ता, पापडदा थानाधिकारी संतशरण और पुलिस दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रा, परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली। छात्रा की शिकायत पर आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीओ मोहनलाल मीणा ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। छात्रा और परिजनों के बयान लिए गए हैं। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: किरोड़ी-हनुमान भिड़े, जुबानी जंग से लेकर गाली-गलौज तक हुई, धमकी और आरोप का ऑडियो वायरल