{"_id":"68c5521f07c7de022b02dea7","slug":"dausa-news-120-children-fall-ill-after-midday-meal-chaos-at-government-school-in-churiyawas-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: पोषाहार का खाना खाने के बाद बीमार हुए 120 बच्चे, चूड़ियावास के सरकारी स्कूल में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: पोषाहार का खाना खाने के बाद बीमार हुए 120 बच्चे, चूड़ियावास के सरकारी स्कूल में मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार
चूड़ियावास सरकारी स्कूल में आज सुबह पोषाहार का खाना खाने के बाद 120 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि सुबह दूध पीने और दोपहर का भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई, जबकि शिक्षकों ने भी वही भोजन किया था।

पोषाहार का खाना खाकर 120 बच्चे बीमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के चूड़ियावास राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को पोषाहार खाने के बाद 120 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सुबह 10 बजे बच्चों को दूध पिलाया गया था और दोपहर के खाने में आलू-टमाटर की सब्जी व रोटी दी गई थी। इसके कुछ देर बाद कई बच्चों को उल्टी व पेट दर्द की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते बीमार बच्चों की संख्या 100 के पार हो गई, जिससे स्कूल प्रशासन और शिक्षकों के हाथ-पांव फूल गए।

Trending Videos
बच्चों को तुरंत जीप, जुगाड़ और मोटर साइकिलों से नांगल राजावतान स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में बेड कम होने के कारण बच्चों का इलाज फर्श पर बिछाकर शुरू किया गया। करीब 20 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दौसा जिला अस्पताल रैफर करना पड़ा। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग व पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में संविदा शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा मंत्री ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और हंगामा मच गया। नर्सिंगकर्मियों व डॉक्टरों ने बच्चों को ड्रिप और इंजेक्शन देकर उपचार शुरू किया।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा और सीबीईओ सत्यनारायण मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्कूल और अस्पताल दोनों जगह के हालातों का जायजा लिया और दूध व रोटी-सब्जी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
बताया गया कि सुबह दूध पीने और दोपहर का भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई, जबकि शिक्षकों ने भी वही भोजन किया था। फिलहाल बच्चों की तबीयत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि फूड पॉइजनिंग की असल वजह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।