{"_id":"68b7f5ab02326ad4d405dd44","slug":"dausa-news-accident-on-jaipur-agra-national-highway-police-bus-collided-with-truck-five-policemen-injured-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, ट्रक से टकराई पुलिस बस, अपराधी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, ट्रक से टकराई पुलिस बस, अपराधी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 03 Sep 2025 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार
हार्ड कोर अपराधी को नागौर के परबतसर से धौलपुर ले जा रही पुलिस की बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में अपराधी समेत एक सब इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा सदर थाना इलाके के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह हार्ड कोर अपराधी को लेकर जा रही पुलिस बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस बस में सवार एक सब इंस्पेक्टर,चार पुलिसकर्मी व हार्ड कोर अपराधी घायल हो गया। हादसा कालाखोह के पास नेशनल हाइवे 21 पर हुआ।

Trending Videos
पुलिस अपराधी को नागौर की परबतसर जेल से लेकर धौलपुर जा रही थी। इसी दौरान कालाखोंह बस स्टैंड पर पुलिस बस ने खडे़ ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी रविंदर चौधरी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: बांध पर स्टंट दिखाना पड़ा भारी, युवक बहा; SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें कर रही तलाश
जानकारी के अनुसार यह बस अपराधी धर्मेंदर उर्फ लुका को पुलिस सुरक्षा घेरे में परबतसर से धौलपुर लेकर जा रही थी कि रास्ते में अचानक सामने से चल रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अपराधी की सुरक्षा में अंदर बैठे सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह, बस चालक संदीप, व दो कास्टेबल को चोटें आईं। वहीं अपराधी धर्मेंदर भी घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें यहां से जयपुर रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस की मदद से खुलवाया गया।