{"_id":"68b43e06b594ace54e067a99","slug":"dausa-news-crops-devastated-by-rain-debt-burden-breaks-farmer-s-spirit-he-ends-life-by-hanging-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: लगातार बारिश से फसल चौपट, कर्ज के बोझ से टूटा हौसला, किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: लगातार बारिश से फसल चौपट, कर्ज के बोझ से टूटा हौसला, किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 31 Aug 2025 05:50 PM IST
सार
प्रदेश में अतिवृष्टि ने किसानों के सपने भी पानी में डूबो दिए। फसल खराबे और कर्ज के चलते दौसा के लवाण उपखंड के ढिगारिया गांव में 50 वर्षीय किसान ने रविवार को आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
अतिवृष्टि से फसल चौपट, किसान ने की आत्महत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में भारी बारिश अब आफत का रूप ले चुकी है। जिस बारिश को देखकर किसान के चेहरे खिल जाते हैं, अब उसी बारिश ने उन्हें तबाह कर दिया। खेतों में खड़ी फसलें लगातार पानी में डूबकर नष्ट हो गई हैं। किसानों ने दिन-रात मेहनत से तैयार की गई फसल को बचाने की कोशिश की लेकिन लगातार बारिश ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं। इन्हीं हालातों के बीच रविवार को लवाण उपखंड के ढिगारिया गांव में 50 वर्षीय किसान गजानंद शर्मा ने आत्महत्या कर ली। फसल खराब होने और आर्थिक संकट से परेशान गजानंद ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बामनवास में आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, एक किशोरी की मौत, आठ घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
लवाण थाने के हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट के अनुसार मृतक फसल खराब होने की वजह से अवसाद में था, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी सामने आएगा, उच्चाधिकारियों को उससे अवगत कराया जाएगा।
मृतक किसान के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश से पूरी फसल चौपट हो गई थी। पिता लगातार सदमे में रहने लगे थे और कहते थे कि फसल खराब होने से आर्थिक बोझ बढ़ गया है। रविवार को उन्होंने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।