{"_id":"68b45ebd4747f4541c0de168","slug":"dausa-news-fear-grips-mehandipur-balaji-after-firing-father-son-duo-targeted-in-midnight-attack-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में फायरिंग से सनसनी, सो रहे पिता-पुत्र पर किया हमला करके भागे बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में फायरिंग से सनसनी, सो रहे पिता-पुत्र पर किया हमला करके भागे बदमाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 31 Aug 2025 08:10 PM IST
सार
जिले के आंतरहेड़ा गांव में शनिवार रात बदमाशों की फायरिंग और हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई। अज्ञात बदमाशों ने सो रहे पिता-पुत्र पर लाठियों से हमला किया और शोर मचने पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर फरार हो गए।
विज्ञापन
मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में फायरिंग
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के आंतरहेड़ा गांव में शनिवार रात फायरिंग की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे पिता-पुत्र पर लाठियों से हमला कर दिया। शोरगुल और चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गनीमत रही कि गोलियां किसी को लगी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Trending Videos
सूचना मिलते ही बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों तथा ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। थाना एएसआई शीशराम आर्य ने बताया कि मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक जांच में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से कारतूस के खोल बरामद किए गए हैं। पूरे मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Alwar News: खेलते-खेलते बिजली का तार खींचा, करंट लगने से दो साल की मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम
पीड़ित दिनेश ने बताया कि शनिवार रात बिजली गुल होने के कारण पूरा परिवार घर के बाहर सो रहा था। रात करीब ढाई बजे चार बदमाश मुंह ढंककर पहुंचे और पिता व भाई पर लाठियों से हमला कर दिया। शोर मचने पर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े तो बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले, इस दौरान उसका भाई और चाची बाल-बाल बच गए।
ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे पहले भी बदमाश परिवार पर हमला कर चुके हैं लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।