सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Heavy rain increased difficulties, waterlogging on the roads stopped the movement of vehicles

Dausa News: भारी बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़कों पर जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: प्रिया वर्मा Updated Wed, 03 Sep 2025 02:49 PM IST
सार

प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। कल रात हुई तेज बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है। जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

विज्ञापन
Dausa News: Heavy rain increased difficulties, waterlogging on the roads stopped the movement of vehicles
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में बीती रात हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिला मुख्यालय पर सात इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया। सिंचाई विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दौसा में 177 मिमी, लालसोट में 125 मिमी, निर्झरना में 111 मिमी और रामगढ़ पचवारा में 100 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Trending Videos


भारी बारिश से सूरी नदी पर 3-4 फीट पानी आ जाने से दौसा-कुण्डल सड़क मार्ग बाधित हो गया, वहीं शेखपुरा पुलिया टूट जाने से करीब एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया एडवोकेट रविशंकर गंगावत ने बताया कि सूरी नदी में 3-4 फीट पानी बहने के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया और स्कूली बच्चों व लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly: " मोदी मीटर वापस लो" के लगे नारे, स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में कांग्रेस का वॉकआउट

भारी बारिश से जिले के अधिकतर बांधों में पानी आने से बांध लबालब हो गए हैं। मोरेल बांध पर 16 इंच, झिलमिली बांध पर 12 इंच, दिवांचली बांध पर 8 इंच, भांकरी बांध पर 14 इंच, नामोलाव बांध पर 11 इंच, सूरजपुरा बांध पर 21 इंच और महेश्वरा बांध पर 8 इंच की चादर चल रही है। वहीं हरिपुरा बांध पूरी तरह लबालब हो चुका है और ओवरफ्लो हो रहा है। निचले इलाकों में पानी भरने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दौसा-कुण्डल सड़क मार्ग पर सूरी नदी का 3-4 फीट पानी आने से सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं लालसोट-चाकसू मार्ग पर झांपदा क्षेत्र में नालावास बांध टूटने के बाद पानी का तेज बहाव सड़क पर आ गया। मंगलवार को सुरक्षा कारणों से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed