सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: RTO inspector and truck driver clash on highway, video goes viral, extortion charges raised

Dausa News: हाईवे पर आरटीओ इंस्पेक्टर और ट्रक चालक आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल, अवैध वसूली के आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 18 Sep 2025 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार

आज सुबह दौसा-जयपुर नेशनल हाइवे-148 के पास चेकिंग के दौरान ट्रक चालकों और आरटीओ इंस्पेक्टर के बीच हाथापाई हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Dausa News: RTO inspector and truck driver clash on highway, video goes viral, extortion charges raised
आरटीओ इंस्पेक्टर और ट्रक चालक के बीच मारपीट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के लालसोट-दौलतपुरा रोड पर गुरुवार सुबह आरटीओ इंस्पेक्टर और ट्रक चालक के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में इंस्पेक्टर ट्रक चालक के बाल खींचते और धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं।

loader


घटना गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे दौसा-जयपुर नेशनल हाइवे-148 के पास हुई। कागजातों की जांच को लेकर शुरू हुई बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। वीडियो में ट्रक चालक और आरटीओ इंस्पेक्टर हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मौके पर लोगों और वाहन चालकों की भीड़ जमा हो गई। ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर चेकिंग के दौरान अवैध वसूली करते हैं और कागजात तक फाड़ देते हैं। बचाव में जुटे चालकों ने आरटीओ इंस्पेक्टर को पकड़कर झाड़ियों में ले जाकर धक्का-मुक्की भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Jalore News: मुडतरा के पास आमने-सामने से भिड़ीं रोडवेज और निजी बस, दर्जनभर यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक लालसोट से माल लेकर जा रहा था। चेकिंग के दौरान आरटीओ ने उसकी फाइल अपने पास रख ली। जब चालक ने फाइल वापस मांगी तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि आरटीओ ने चालक का गला दबाकर धक्का दिया। इसके बाद गुस्साए चालकों ने इंस्पेक्टर और गार्डों की भी पिटाई कर दी और उन्हें झाड़ियों की ओर धकेल दिया।



घटना की सूचना मिलते ही झापदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चालक ने आरटीओ पर हाईवे पर अवैध वसूली और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने कहा कि फिलहाल मारपीट जैसी बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed