{"_id":"6761931bd0aa58342607590c","slug":"dausa-news-teacher-dies-after-drowning-in-a-water-tank-built-in-his-own-house-2024-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: अपने ही घर में बने पानी के टैंक में डूबने से की शिक्षक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: अपने ही घर में बने पानी के टैंक में डूबने से की शिक्षक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 17 Dec 2024 08:35 PM IST
सार
दौसा जिले के बसवा उपखंड की पंचमुखी कॉलोनी में 46 वर्षीय शिक्षक ललित मोहन सैनी की मंगलवार सुबह पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। शिक्षक नहाने के लिए टैंक से पानी लेने गए थे, जब उनका पैर फिसल गया और वे टैंक में गिर गए।
विज्ञापन
हादसे के बाद शव को ले जाते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के बसवा उपखंड की पंचमुखी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 46 वर्षीय शिक्षक ललित मोहन सैनी की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। ललित मोहन मोराड़ी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत थे। शिक्षक नहाने के लिए टैंक से पानी लेने गए थे। घटना के बाद परिजनों ने बसवा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजन और गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाल और बांदीकुई उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस इस हादसा मानकर चल रही है। पुलिस का मानना है कि पैर फिसलने के कारण डूबने से शिक्षक की मौत हुई। बाकी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ललित मोहन रोजाना की तरह सुबह 6 बजे घर में बने करीब 15 फीट गहरे पानी के टैंक से पानी लेने गए थे। माना जा रहा कि पानी निकालते समय उनका पैर फिसल गया, जिससे वे टैंक में गिर गए। लगभग एक घंटे बाद, जब वे नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी राजंती देवी ने उन्हें तलाशना शुरू किया। टैंक के पास उनकी शॉल पड़ी मिली और जब टैंक के अंदर झांका गया तो उनका शव दिखाई दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों की सूचना पर बसवा थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और बांदीकुई उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इसे पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुई दुर्घटना बताया है और मामले की जांच जारी है।