{"_id":"675eea9d3304c9bb36077fa8","slug":"dausa-news-teacher-molested-third-fourth-class-girls-by-showing-them-dirty-videos-2024-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: तीसरी-चौथी कक्षा की बच्चियों से अश्लील हरकत, मासूमों को गंदे वीडियो दिखाकर शिक्षक करता था छेड़खानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: तीसरी-चौथी कक्षा की बच्चियों से अश्लील हरकत, मासूमों को गंदे वीडियो दिखाकर शिक्षक करता था छेड़खानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 15 Dec 2024 08:11 PM IST
सार
छात्रा के पिता ने बालाहेड़ी थाने पर उसकी बेटी सहित चार अन्य लड़कियों के नाम लिखकर अश्लील वीडियो दिखाकर सरकारी स्कूल के मास्टर पर छेड़छाड़ मामला सरकारी स्कूल के मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
विज्ञापन
स्कूलों में सुरक्षित नहीं बेटियां।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश भर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भजनलाल सरकार बड़े-बड़े दावा करती है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। दौसा जिले के बालाहेड़ी पुलिस थाने में एक ऐसा ही मामला दर्ज हुआ है। बालाहेड़ी थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि उनके क्षेत्र से मासूम नाबालिग बच्चियों को उन्हीं की स्कूल का एक शिक्षक अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था, जिसकी शिकायत उन्होंने अपने घर जाकर घर वालों से की तो घर वाले तुरंत मामले को भांपते हुए थाने पहुंच गए।
Trending Videos
यहां एक मासूम छात्रा के पिता ने बालाहेड़ी थाने पर उसकी बेटी सहित चार अन्य लड़कियों के नाम लिखकर अश्लील वीडियो दिखाकर सरकारी स्कूल के मास्टर पर छेड़छाड़ मामला सरकारी स्कूल के मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि बालाहेड़ी थाना इलाके की स्कूल में पढ़ने वाली मासूम नाबालिग बच्ची के पिता ने थाने में परिवाद दिया है, जिस पर पुलिस ने शनिवार देर रात को मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर इस छेड़छाड़ के मामले में जांच अधिकारी थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि थाने पर उपस्थित एक मासूम नाबालिग लड़की के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बालाहेड़ी थानाधिकारी हनुमान सहाय ने कहा कई बच्चियों के साथ बैड टच और छेड़छाड़ करने का आरोप राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विश्राम मीणा पर लगाया गया है। उधर, पुलिस मासूमों तीसरी चौथी क्लास की छात्राओं के बयान लेकर मौका नक्शा की कार्रवाई रविवार को की जा रही है।