{"_id":"676513122120c047230705e9","slug":"dausa-news-the-body-of-martyred-soldier-reached-mahua-died-due-to-bomb-explosion-during-artillery-practice-2024-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News : दौसा के शहीद जवान का शव महुआ पहुंचा, बीकानेर में तोपाभ्यास के दौरान बम फटने से हुई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News : दौसा के शहीद जवान का शव महुआ पहुंचा, बीकानेर में तोपाभ्यास के दौरान बम फटने से हुई थी मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 20 Dec 2024 12:17 PM IST
सार
बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान हुए हादसे में शहीद जवान जितेंद्र सिंह का शव आज महुआ पहुंचा, जहां से उनके पैतृक गांव गाजीपुर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के महुआ उपखंड क्षेत्र के गाजीपुर गांव के रहने वाले शहीद जवान जितेंद्र सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर आज महुआ पहुंचा। बुधवार को बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान बम फटने के कारण जितेंद्र सिंह और एक अन्य सैनिक ने अपनी जान गंवा दी थी जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में युद्ध अभ्यास के दौरान तोपाभ्यास के दौरान बारूद भरते समय एक बम फट गया था, जिससे इस दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय जितेंद्र सिंह शहीद हो गए। जितेंद्र जम्मू-कश्मीर आर्मी में तैनात थे और बीकानेर में युद्ध अभ्यास के लिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्थिव देह महुआ पहुंची
जितेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह महुआ पहुंचा, जहां पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव गाजीपुर ले जाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जितेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जितेंद्र सिंह के निधन की खबर से उनके परिवार में शोक की लहर है। उनकी पत्नी और दो बच्चे इस कठिन समय में गहरे दुख में हैं। जितेंद्र सिंह ने 16 सितंबर 2005 को 19 साल की उम्र में सेना में शामिल होकर उन्होंने अपने पूरे जीवन को देश की सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया था।