सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Trainee sub-inspector dies after being hit by goods train, suicide suspected; family in shock

Dausa News: मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की मौत, आत्महत्या की आशंका, परिवार में मचा कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Tue, 16 Sep 2025 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार

दौसा में रहकर ईओ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात 27 वर्षीय ट्रेनी सब इंस्पेक्टर देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने के कारण वह तनाव में था।
 

Dausa News: Trainee sub-inspector dies after being hit by goods train, suicide suspected; family in shock
ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेनी एसआई की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन और जड़ाव फाटक के बीच बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्षीय ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की मौत हो गई। भरतपुर जिले के बलवंतगढ़ गांव निवासी और धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात राजेंद्र की अचानक हुई मौत से हर कोई स्तब्ध है।

loader
Trending Videos


शुरुआती जांच में जीआरपी इसे हादसा मान रही है। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल पर बात करते समय राजेंद्र पटरी पर चले गए होंगे। हालांकि आत्महत्या की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जीआरपी थाने के प्रभारी घनश्याम दत्त मीना ने बताया कि ट्रेन से कटने से युवक की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद मृतक की पहचान राजेंद्र सैनी के रूप में हुई। राजेंद्र 2021 भर्ती का ट्रेनी एसआई था और धौलपुर पुलिस लाइन में पोस्टेड था। उसका मोबाइल कान के पास ही मिला, जिससे अंदेशा है कि वह बातचीत करते हुए पटरी पर चला गया और हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस हादसे और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Balotra News: आवारा सांड ने व्यापारी को सींगों से उठाकर पटका, दर्दनाक मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग

इधर राजेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल में मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां की चीखें सुनकर मौजूद हर कोई भावुक हो गया।

परिजनों ने बताया कि राजेंद्र ने मेहनत से वर्दी पाई थी और वह परिवार की उम्मीद था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया विवादों में फंसने के कारण लंबे समय से तनाव झेल रहा था। नौकरी मिलने के बावजूद वह दौसा में किराए पर रहकर ईओ भर्ती की तैयारी कर रहा था।

राजेंद्र की मौत ने उसके दोस्तों और साथियों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। सभी यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर राजेंद्र के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसकी जिंदगी इस तरह अचानक खत्म हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed