{"_id":"69369654f71d26f97e0f66bb","slug":"i-havent-achieved-anything-yet-let-the-time-come-kirodi-lal-meenas-statement-goes-viral-politics-heats-up-in-rajasthan-dausa-news-c-1-1-noi1437-3712697-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: ‘अभी तो मैं कुछ भी नहीं बना, समय आने दो...’, किरोड़ी लाल मीणा के बयान से मचा राजनीतिक घमासान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: ‘अभी तो मैं कुछ भी नहीं बना, समय आने दो...’, किरोड़ी लाल मीणा के बयान से मचा राजनीतिक घमासान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Mon, 08 Dec 2025 05:40 PM IST
सार
Dausa News: दौसा के महवा में जाटव समाज उत्थान समारोह के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के ‘अभी समय आने दो’ वाले बयान ने महवा को जिला बनाने की लंबित मांग पर राजनीति गरमा दी है, जिस पर समर्थक और विपक्ष अलग-अलग व्याख्या कर रहे हैं।
विज्ञापन
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बयान वायरल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के महवा कस्बे में आयोजित जाटव समाज उत्थान समारोह के दौरान राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक बयान अचानक प्रदेश की राजनीति में चर्चा का केंद्र बन गया। महवा को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग उठने पर उन्होंने मंच से मुस्कुराते हुए कहा कि अभी समय आने दो, अभी तो मैं कुछ भी नहीं बना, उप भी नहीं बना। यह टिप्पणी सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में बहस का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
Trending Videos
समारोह में उमड़ी भीड़, पुरानी मांग फिर सामने आई
जानकारी के मुताबिक, रविवार को महवा कस्बे में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। कार्यक्रम में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के साथ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहे। मंच से जब लोगों ने महवा को जिला बनाने की मांग दोहराई तो सबकी निगाहें मंत्री के जवाब पर टिक गईं। जवाब संक्षिप्त था, लेकिन उसके असर दूरगामी साबित हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल बयान और अलग-अलग व्याख्याएं
मंत्री के इस कथन के सामने आने के बाद यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और राजनीतिक दलों के वाट्सएप ग्रुप में तेजी से फैल गया। समर्थकों ने इसे मंत्री की विनम्रता और धैर्य का संकेत बताया, यह कहते हुए कि वह जल्दबाजी के बजाय सही समय का इंतजार करने की बात कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष ने इस बयान को सत्ता में रहते हुए जनता की अपेक्षाओं को टालने वाला करार दिया और इसे सरकार की संवेदनहीनता से जोड़ा।
महवा जिला मांग की पृष्ठभूमि
महवा को जिला बनाने की मांग नई नहीं है। दशकों से यह मुद्दा क्षेत्रीय राजनीति में उठता रहा है और हर चुनाव के दौरान चर्चा में आता है। किरोड़ी लाल मीणा को महवा क्षेत्र का एक प्रभावशाली नेता माना जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भी नए जिलों के गठन का वादा किया था, लेकिन अब तक महवा को न जिला बनाया गया है और न ही उपखंड का दर्जा मिला है। इसी संदर्भ में मंत्री का बयान लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SC ने राजस्थान के विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर राज्य सरकार से मांगा जवाब, जानें
कांग्रेस का तीखा पलटवार
मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि सत्ता में आए सरकार को दो साल हो चुके हैं, बावजूद इसके ‘अभी समय आने दो’ जैसी बातें कही जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता ने प्रतिनिधियों को सत्ता में इसलिए भेजा है ताकि वे जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लें, न कि मांगों को टालते रहें।
बीजेपी की प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने बयान को गंभीर विवाद मानने से इनकार किया और कहा कि मंत्री ने केवल जनता को धैर्य रखने का संदेश दिया है। वहीं महवा क्षेत्र में प्रतिक्रियाएं मिली-जुली देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने निराशा जताई कि उनकी मांग को अपेक्षित गंभीरता नहीं मिली, जबकि कुछ का मानना है कि मंत्री के शब्दों में सत्ता की व्यावहारिक मजबूरियां झलक रही थीं।
यह भी पढ़ें- आसाराम केस: SC ने पीड़िता की याचिका की खारिज, जमानत नहीं होगी रद्द, हाईकोर्ट तीन माह में निपटाए लंबित अपील
राजनीति में बढ़ी गर्माहट
किरोड़ी लाल मीणा के एक वाक्य ने राजस्थान की राजनीति में नई गर्माहट ला दी है। महवा को जिला बनाने का मुद्दा एक बार फिर केंद्र में आ गया है और आने वाले दिनों में इस पर सरकार की अगली रणनीति पर नजरें टिकी रहेंगी।