{"_id":"68d0c182826509739700f172","slug":"major-action-by-the-agriculture-department-a-large-consignment-of-fake-fertilizer-was-found-in-the-warehouse-the-fertilizer-was-seized-and-a-case-was-registered-against-the-accused-at-the-police-station-dausa-news-c-1-1-noi1437-3433470-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से नकली डीएपी खाद जब्त, आरोपियों पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से नकली डीएपी खाद जब्त, आरोपियों पर मामला दर्ज
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Mon, 22 Sep 2025 12:02 PM IST
सार
कृषि विभाग ने किसानों के हित में नकली डीएपी खाद की बड़ी खेप जब्त की, गोदाम को सील कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
नकली खाद गोदाम पर जप्त करती अधिकारियो की टीम
विज्ञापन
विस्तार
कृषि विभाग ने लालसोट के बगड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद बरामद की। यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई। गोदाम को तुरंत सील कर दिया गया और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह कृषि विभाग की टीम पुलिस के साथ गोदाम पर पहुंची। शटर अंदर से बंद होने के कारण दुकानदार को बुलाकर जांच की गई और टीम ने अवैध रूप से रखी गई 187 बैग नकली डीएपी खाद जब्त की।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: फर्जी कंपनियां खोलकर निवेशकों संग 50 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, SOG ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
सहायक निदेशक कृषि अशोक कुमार मीणा और सुज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के एक व्यक्ति द्वारा इस खाद की सप्लाई की जा रही थी। बिक्री से पहले ही कार्रवाई करके नकली खाद को दबोचा गया। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि यह कार्रवाई किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होता है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद मिले और नकली खाद से उनकी फसलों और मेहनत को नुकसान न पहुंचे।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार नकली खाद की पहचान करना किसानों के लिए जरूरी है। यूरिया को तवे पर गर्म करने पर यह पिघल जाना चाहिए और डीएपी के दानों को हथेली पर चूना लगाकर रगड़ने पर तेज गंध आती है। नकली खाद से किसानों की मेहनत और पैसा बर्बाद होता है, फसलों का उत्पादन और गुणवत्ता प्रभावित होती है। इसलिए किसानों को हमेशा नकली और असली खाद के बीच अंतर समझकर ही गुणवत्तापूर्ण खाद का उपयोग करना चाहिए।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Jaipur News: फर्जी कंपनियां खोलकर निवेशकों संग 50 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, SOG ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक निदेशक कृषि अशोक कुमार मीणा और सुज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के एक व्यक्ति द्वारा इस खाद की सप्लाई की जा रही थी। बिक्री से पहले ही कार्रवाई करके नकली खाद को दबोचा गया। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि यह कार्रवाई किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होता है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद मिले और नकली खाद से उनकी फसलों और मेहनत को नुकसान न पहुंचे।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार नकली खाद की पहचान करना किसानों के लिए जरूरी है। यूरिया को तवे पर गर्म करने पर यह पिघल जाना चाहिए और डीएपी के दानों को हथेली पर चूना लगाकर रगड़ने पर तेज गंध आती है। नकली खाद से किसानों की मेहनत और पैसा बर्बाद होता है, फसलों का उत्पादन और गुणवत्ता प्रभावित होती है। इसलिए किसानों को हमेशा नकली और असली खाद के बीच अंतर समझकर ही गुणवत्तापूर्ण खाद का उपयोग करना चाहिए।

नकली खाद गोदाम पर जप्त करती अधिकारियो की टीम

नकली खाद गोदाम पर जप्त करती अधिकारियो की टीम

नकली खाद गोदाम पर जप्त करती अधिकारियो की टीम