{"_id":"6757b86fecc12ce6080264cc","slug":"rajasthan-news-innocent-fell-into-160-feet-deep-borewell-rescue-going-on-for-18-hours-now-tried-desi-jugaad-2024-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News : 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, 18 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, अब देसी जुगाड़ आजमाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News : 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, 18 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, अब देसी जुगाड़ आजमाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 10 Dec 2024 09:23 AM IST
सार
जिले के कालीखाड़ गांव में 5 साल का एक बच्चा घर से 100 मीटर दूर बने एक बोरवेल में जा गिरा। बच्चे को बचाने के लिए यहां 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा में बीते 18 घंटों से एक 5 साल के बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। करीब 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम का अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है। करीब 18 घंटे से बोरवेल के आसपास 7 जेसीबी और 3 एलएनटी मशीनें खुदाई में लगी रहीं। अब देसी जुगाड़ से बच्चे को निकालने की कवायद की जा रही है। इसके लिए गोल रिंग बनाकर उसे उतारा गया लेकिन बोरवेल के बोगी (बोरवेल साफ करने वाले पाइप) में फंसा होने के कारण बच्चा उसमें नहीं आ पाया। दूसरे देसी जुगाड़ में एक लोहे के पाइप पर 8 पत्तियां लगाई है। ये मूवेबल है और फोल्ड हो जाती है। जब इसे नीचे उतारेंगे तो इसे खोल देंगे ताकि बच्चा इसमें फंस जाए।
Trending Videos
जिले के कालीखाड़ गांव में चल रहे इस ऑपरेशन में जयपुर से एसडीआरएफ, अजमेर से पहुंची एनडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे एक्सपर्ट भी मौके पर हैं। सोमवार शाम करीब 4 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन में टीमों को दो सफलता हाथ लगी हैं। इनमें एक तो यह कि बच्चे की मूवमेंट कैमरे पर देख पाने में वे सफल रही हैं। दूसरा बच्चे ने रस्सी पकड़ने की भी कोशिश की है। एनडीआरएफ देसी जुगाड़ से भी बच्चे को निकालने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार 5 साल का आर्यन अपनी मां के सामने ही घर से करीब 100 फीट दूर बोरवेल में गिर गया था। ये बोरवेल परिवार ने करीब 3 साल पहले खुदवाया था, लेकिन काम नहीं आ रहा था।