सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   woman was shot dead over a land dispute; her family blocked the highway by placing her body outside the poli

Dausa News :जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली लगने से महिला की मौत नौ लोग घायल; हाईवे पर जाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 25 Sep 2025 10:09 PM IST
सार

Rajasthan Crime News : दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते गुरुवार सुबह हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव थाने के बाहर रखकर हाईवे जाम कर दिया, जिसे प्रशासन से 5 घंटे की वार्ता के बाद खोला गया।

विज्ञापन
woman was shot dead over a land dispute; her family blocked the highway by placing her body outside the poli
खूनी संघर्ष में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र के बागड़ियों का बास गांव में जमीनी विवाद के चलते गुरुवार सुबह खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में लाठी-भाटा और कुल्हाड़ी से हमला हुआ। इस दौरान गोली लगने से कैलाशी देवी (52) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी जेठानी बदाम देवी (53) गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों पक्षों के करीब 9 लोग घायल हुए, जिन्हें बसवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos


घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका का शव बसवा थाने के बाहर रखकर अलवर–सिकंदरा मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और गुस्साए लोगों ने एक रोडवेज बस में तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना मिलने पर बांदीकुई एसडीएम राम सिंह राजावत, बसवा एसडीएम रविकांत सिंह, तहसीलदार अनु शर्मा, बांदीकुई डीएसपी रोहिताश, दौसा डिप्टी एसपी रवि शर्मा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे हुई घटना
गांव निवासी गोपाल की पत्नी कैलाशी देवी सुबह खेत पर गई थीं। तभी जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पप्पूराम के बेटे राजेंद्र (37) ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली कैलाशी के सीने में लगी और उनकी मौके पर मौत हो गई। जेठानी बदाम देवी के सिर में गोली लगी, जिन्हें गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल रेफर किया गया। लाठी-भाटा और कुल्हाड़ी से हमले में गोपाल (53), रामदयाल, कुलदीप, शंकर, बिदाम देवी, शांति देवी, कोमल देवी, खुशी और मांगीलाल घायल हुए। घटना के बाद पप्पूराम पक्ष के लोग फरार हो गए।

गोपाल ने बताया कि पप्पूराम उनके रिश्ते में भाई हैं और दोनों के खेत आमने-सामने हैं। पप्पूराम पक्ष लंबे समय से उनके खेत पर दावा करता रहा है। बुधवार रात उन्होंने खेत की सीमा पर लगी तारबंदी उखाड़ दी थी। गुरुवार सुबह जब तारबंदी लगाने लगे तो विवाद बढ़ गया और हमला कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 घंटे में ही मुख्य आरोपी राजेंद्र सैनी को गिरफ्तार कर लिया। अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है। हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव थाने के बाहर रखकर हाईवे जाम कर दिया। हालात तनावपूर्ण होने पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन, परिजनों और कमेटी के बीच करीब 5 घंटे तक तीन दौर की वार्ता चली।आखिरकार समझौते के बाद जाम खोला गया।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में क्रूरता की हदें पार: मां ने मुंह में भर दिया फेवीक्विक, गर्म पत्थरों के ढेर पर तड़पता छोड़ गई

प्रशासन और परिजनों के बीच 4 मांगों पर सहमति बनी

  1. सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
  2. मृतका के पुत्र को नगरपालिका में नियमित नौकरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
  3. पहले की शिकायतों में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर जांच कर कार्रवाई होगी।
  4. मामले की निष्पक्ष और तेज जांच की जाएगी।

लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: 'उन्होंने जख्म दिए हमने मरहम लगाया', बांसवाड़ा से PM मोदी के कांग्रेस पर वार

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed