{"_id":"6871105ca75e990efd028269","slug":"dholpur-news-teacher-died-after-being-hit-by-speeding-vehicle-accident-happened-while-returning-from-school-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dholpur News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत, स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा; मौके पर मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dholpur News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत, स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा; मौके पर मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 11 Jul 2025 06:53 PM IST
सार
Dholpur News: पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर के समय हुआ। हमें जैसे ही जानकारी मिली, तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय शिक्षक महेश वर्मा की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे स्कूल से छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
करौली जिले के चेनपुरा गांव के रहने वाले थे महेश वर्मा
जानकारी के मुताबिक, महेश वर्मा करौली जिले के चेनपुरा गांव निवासी थे और वर्तमान में धौलपुर जिले के पचगांव सेकेंडरी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। रोज की तरह शुक्रवार को भी वे विद्यालय में अपनी ड्यूटी निभाने के बाद दोपहर को बाइक से घर लौट रहे थे। लेकिन पुलिस लाइन के पास अज्ञात वाहन से हुई भिड़ंत ने उनकी जिंदगी छीन ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Salumbar News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दस फीट दूर जाकर गिरी महिला, दो लोग गंभीर घायल; घटना CCTV में कैद
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत महेश वर्मा को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद न केवल परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई बल्कि विद्यालय और गांव में भी गमगीन माहौल है।
टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुस्तक विवाद: शिक्षा मंत्री बोले- जहर खरीद लें तो खाना जरूरी थोड़े है, NCERT पाठ्यक्रम पर क्या कहा?
हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर के समय हुआ। हमें जैसे ही जानकारी मिली, तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।