{"_id":"68de1ffa30ae7befcc02ed3b","slug":"dholpur-pratima-visarjan-two-girls-drowned-accident-2025-10-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: धौलपुर में विसर्जन के दौरान दो मासूमों की डूबकर मौत, गांव में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: धौलपुर में विसर्जन के दौरान दो मासूमों की डूबकर मौत, गांव में मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 02 Oct 2025 12:17 PM IST
सार
धौलपुर के गांव पुरानी छावनी में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिन्नौदा एनीकट के पास बने तालाब में 19 वर्षीय तनु और 16 वर्षीय खुशी डूब गईं। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धौलपुर शहर से सटे गांव पुरानी छावनी में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हिन्नौदा एनीकट के पास बने तालाब में दो मासूम बच्चियां डूब गईं, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय तनु पुत्री साहब सिंह जाट और 16 वर्षीय खुशी पुत्री रानू जाट के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें- लव जिहाद: बहन बनाकर शादी के लिए डाला दबाव, इस्लाम अपनाने के लिए किया प्रताड़ित, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियां प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब के पास गई थीं, इसी दौरान वे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों शवों को बाहर निकाला। दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। देवी विसर्जन की खुशी अचानक गम में बदल गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- लव जिहाद: बहन बनाकर शादी के लिए डाला दबाव, इस्लाम अपनाने के लिए किया प्रताड़ित, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियां प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब के पास गई थीं, इसी दौरान वे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों शवों को बाहर निकाला। दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। देवी विसर्जन की खुशी अचानक गम में बदल गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।