Hanumangarh: युवक की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर
Hanumangarh: पुलिस के अनुसार, प्रेमपुरा निवासी राकेश डेलू का 10 जुलाई को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक के रिश्तेदार महावीर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया।

विस्तार
हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी पीलीबंगा थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रेमपुरा निवासी राकेश डेलू का 10 जुलाई को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक के रिश्तेदार महावीर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया।
पढ़ें: रामपुरा की ढाणी में दो पक्षों में हिंसक झड़प, नौ लोग गिरफ्तार; मामूली कहासुनी ने उग्र रूप लिया
जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक उर्फ दीपकिया सहारण (44), रामकुमार मीणा (41), रामकुमार सहारण (30) और महेश मेघवाल (35) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस को रिमांड मिला है।
थाना प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस कार्रवाई में एसआई मुकेश, कांस्टेबल रमेश कुमार, अमनदीप सिंह और मनीष शामिल रहे। फिलहाल पीलीबंगा थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।