{"_id":"65d239675c6c999936070057","slug":"police-arrested-the-accused-of-snatching-mobile-and-gold-chain-2024-02-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh: मोबाइल व सोने की चेन छीनने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh: मोबाइल व सोने की चेन छीनने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 18 Feb 2024 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Hanumangarh: हनुमानगढ़ में स्क्रेप खरीदने आए अजमेर के व्यापारियों से मोबाइल फोन, सोने की चेन, नकदी छीनने और बंधक बनाकर आठ लाख रुपयों की डिमांड करने के मामले में टाउन थाना पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस को इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टाउन पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 16 सितंबर 2022 को भूपेन्द्र जैन (42) पुत्र दर्शनलाल जैन निवासी श्रीनगर रोड नेहरू नगर नियर देवनारायण मंदिर के पास किरानीपुरा नाका मदार अजमेर ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि उसे सूचना मिली थी कि हुनमानगढ़ में श्रीगंगानगर मोटर पार्ट फर्म में बड़ी मात्रा में स्क्रेप पड़ा है।

Trending Videos
इस पर माल खरीदने के लिए वह अपने साथी ज्ञानेन्द्र जैन के साथ हनुमानगढ़ टाउन आया। सुमित रणवां, हितेश बारूपाल, सोनू रणवां और एक-दो अन्य ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। गले में पहनी सोने की ढाई तौला की चेन और करीब 56 हजार रुपए छीन लिए। उसके साथी ज्ञानेन्द्र जैन की जेब में से 50 हजार रुपए निकाल लिए। उनकी आंखें बंद करा दी और 20-25 किलोमीटर और आगे जाकर खेतों के बीच एक कोठरी जिसमें एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद था, सभी ने उन्हें बंधक बनाकर दबाव डाला कि उन्हें आठ लाख रुपए नकदी मंगवाकर दो, नहीं तो जान से मार देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलवर से हुई गिरफ्तारी
थाना प्रभारी शिवराण ने बताया कि इस मामले में एसआई सुशील कुमार की ओर जांच की जा रही है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी के निर्देशन और वृताधिकारी वृत हनुमानगढ़ अरविन्द बेरड़ के सुरविजन में एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी अफजल (28) पुत्र जुबेर खान निवासी कारिन्डा पीएस चोपान्की जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश और मुकदमा में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में एसआई सुशील कुमार, कॉन्स्टेबल प्रहलाद, शयोक्त शामिल थे।