सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Hanumangarh News ›   Hanumangarh News: Woman Among Two Held in Youth’s Murder Case, Hunt On for Absconding Accused

Hanumangarh News: युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़ Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 21 May 2025 08:08 AM IST
विज्ञापन
सार

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए हैं।

Hanumangarh News: Woman Among Two Held in Youth’s Murder Case, Hunt On for Absconding Accused
हनुमानगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के लखासर गांव में दिनदहाड़े युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी डिटेन किया गया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
loader
Trending Videos


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर (आरपीएस) के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। इस जांच अभियान में वृत्ताधिकारी मीनाक्षी, एससी-एसटी सेल प्रभारी सीओ रणवीर साईं, गोलूवाला थानाधिकारी राकेश सांखला, साइबर सेल, डीएसटी और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीमें शामिल थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


हत्या की यह वारदात शनिवार दोपहर लगभग 3:15 बजे उस समय हुई, जब महावीर प्रसाद अपने पिता बनवारीलाल के साथ घर पर चाय पी रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर सुमित नामक युवक का फोन आया और उसने महावीर को बाहर बुलाया। महावीर जैसे ही घर से कुछ दूरी पर स्थित शिवलाल के घर के पास पहुंचा, तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसे एक गोली छाती पर और दूसरी गर्दन के पीछे लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Ajmer News: अजमेर में तीन और बांग्लादेशी महिलाएं डिटेन, अब तक 38 विदेशी नागरिकों पर कसा शिकंजा

महावीर के पिता बनवारीलाल की सूचना पर गोलूवाला थाने में प्रकरण संख्या 122/2025 दर्ज किया गया। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस 2023 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत दर्ज किया गया है।

अब तक की जांच में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है। मामले के तीन मुख्य आरोपी सुमित बिश्नोई (21), अनुज बिश्नोई (19) और विकास नायक (19) सभी निवासी लखासर, अब भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की टीमें लगातार फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed