सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Hanumangarh News ›   Search for the wanted in the case of theft of jewellery from the bag of a female passenger

Hanumangarh: महिला यात्री के बैग से जेवरात चोरी करने के मामला, तीन संदिग्धों के सार्वजनिक हुए सीसीटीवी फुटेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़ Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो Updated Sat, 28 Jun 2025 10:35 PM IST
सार

Hanumangarh: श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद जब कमलेश चौधरी ने बैग देखा तो गहने गायब मिले। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन कर चोरी की जानकारी दी। परिजनों ने अपनी स्तर पर गहने और चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

विज्ञापन
Search for the wanted in the case of theft of jewellery from the bag of a female passenger
सीसीटीवी फुटेज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

हनुमानगढ़ में  सदर थाना पुलिस को लोक परिवहन बस में महिला यात्री के बैग से जेवरात चोरी के मामले में तीन संदिग्धों की तलाश है। पुलिस ने इस संबंध में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो शक की सूई तीन संदिग्ध व्यक्तियों पर जाकर टिक गई। ये तीनों हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर बाजार की ओर जाते नजर आए हैं। पुलिस ने इन तीनों संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें जारी कर आमजन से उनकी पहचान करने में सहयोग की अपील की है।

गौरतलब है कि 19 जून को सदर थाना में दर्ज शिकायत में रजनेश चौधरी (33) पुत्र बलवंत सिंह जाट निवासी पूजा कॉलोनी, श्रीगंगानगर ने बताया था कि 8 जून की सुबह करीब 10.30 बजे उसकी माता कमलेश चौधरी लोक परिवहन सेवा बस में जंक्शन बस स्टैंड से श्रीगंगानगर जाने के लिए सवार हुई थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: परीक्षा देने आई बंगाल की युवती से शहर के एक होटल में दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि उनकी माता बस में पीछे की सीट पर बैठी थीं और अपना बैग पैरों के पास रखा था। बैग में 35 ग्राम सोने की एक चेन, पांच ग्राम का मंगलसूत्र, 10 ग्राम की तीन सोने की अंगूठियां, कपड़े और पर्स रखा हुआ था। इसी दौरान बस परिचालक ने बैग उठाकर पीछे सीट के नीचे रख दिया। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैग से सोने के गहने निकाल लिए।

श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद जब कमलेश चौधरी ने बैग देखा तो गहने गायब मिले। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन कर चोरी की जानकारी दी। परिजनों ने अपनी स्तर पर गहने और चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

बस परिचालक से पूछताछ करने पर पता चला कि गांव पक्कासारणा के बस स्टैंड पर दो व्यक्ति बस से उतरे थे। इन दोनों ने श्रीगंगानगर की टिकट कटवाई थी लेकिन बीच में ही पक्कासारणा में उतर गए। दोनों व्यक्ति महिला यात्री के बैग के पास वाली सीट पर बैठे हुए थे। उनकी भी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिलहाल मामले की जांच एएसआई जसकरण सिंह कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed