सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   isi agent trapped 45 officers of indian armed forces

दोस्त बनकर आईएसआई की महिला एजेंट ने फंसाए 45 भारतीय जवान, ऐसे बिछाया जाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अर्पना दुबे Updated Sun, 13 Jan 2019 11:32 AM IST
विज्ञापन
isi agent trapped 45 officers of indian armed forces
Honey Trap by ISI - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

राजस्थान में हनी ट्रैप के मामले का खुलासा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। जैसलमेर में तैनात जवान सोमवीर से एक हफ्ते से आर्मी इंटेलीजेंस और राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। नए साल में सबूत मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस मामले में कई चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट ने 45 से ज्यादा जवानों को अपने जाल में फंसाया है। 

Trending Videos




एजेंट ने खुद को बताया नर्सिंग सर्विस का कैप्टन 

पाकिस्तानी एजेंट ने फेसबुक के जरिए अनिका चोपड़ा के नाम से अकाउंट बनाकर जवानों से दोस्ती की थी। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी एजेंट अनिका ने 2016 में सबसे पहले सोमवीर सिंह को अपने झांसे में लिया था। इसके बाद उसके फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों से भी दोस्ती कर ली। मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) सहित टॉप खुफिया एजेंसियां की नजर अब इन्ही जवानों पर है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एजेंट खुद को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का कैप्टन बताती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मिलिट्री इंटेलिजेंस की जोधपुर यूनिट और राजस्थान सीआईडी (इंटेलिजेंस) की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सोमवीर जैसलमेर से पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर में भी तैनात रहा था। उस समय भी महिला एजेंट के संपर्क में था। पैसों के लालच में जवान ने महिला एजेंट को फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिये सूचनाएं साझा की। उसकी गतिविधियों पर आर्मी इंटेलीजेंस और राज्य पुलिस की विशेष शाखा नजर रखे हुए थी। जिसके बाद सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। शनिवार को जयपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

सोमवीर पर स्वदेशी अर्जुन टैंक के एक्सरसाइज के वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेजने का आरोप है। 

भेद खुलते ही पाकिस्तानी एजेंट ने छिपाई फ्रेंड लिस्ट 

महिला के नंबर की जांच में पता चला की आईपी एड्रेस पकिस्तान के कराची का है। सोमवीर के पकड़े जाने के बाद भेद खुलने के डर से आईएसआई एजेंट अनिका ने अपनी फ्रेंड लिस्ट और निजी जानकारी को छिपा दिया है ताकि कोई देख न पाए। एजेंसी ने बैंक खातों की जांच भी शुरू कर दी है। जांच में पाया गया कि महिला ने सोमवीर के खाते में जून 2018 में पांच हजार दिल्ली के एक बैंक में जमा करवाए थे। सोमवीर ने पैसे अपने भाई के खाते में मंगवाए थे।

इसके अलावा जुलाई 2018 में दस हजार जैसलमेर में मौजूद अपने एजेंट के हाथों भेजे सोमवीर को कैंट इलाके से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी जिस कारण वह एजेंट उस तक पहुंच नहीं पाया।  

जांच एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो एजेंट ने वर्दी में अपनी फोटो दिखाकर सोमवीर को गुमराह किया। मैसेंजर से शुरू हुई बात वीडियो कॉल तक पहुंच गई। एमआई और सीआईडी के मुताबिक महिला जम्मू के नंबर का इस्तेमाल कर रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवीर ट्रेनिंग के दौरान से ही महिला एजेंट के संपर्क में था, उस दौरान उसने अहमदनगर ट्रेनिंग कैंप की जानकारी साझा की थी। उसकी पोस्टिंग जब अर्जुन टैंक यूनिट जैसलमेर में हुई तो वह पकिस्तान के लिए अहम मोहरा बन गया था।  

सोमवीर के फोन से मिली नग्न तस्वीरें

जांच में यह बात भी सामने आई है कि सूचनाएं पाने के लिए महिला एजेंट सोमवीर सहित दूसरे जवानों के सामने वीडियो कॉल पर निर्वस्त्र होकर डांस किया करती थी।  सोमवीर के फोन से नग्न तस्वीरें मिली है, इसके अलावा बताया जा रहा है कि महिला इसी यूनिट के पांच और जवानों से संपर्क में थी। बताया जा कि वह शादी का झांसा देकर भी सूचनाएं निकलवाती थी। कई जवानों ने देश से गद्दारी करने से इंकार कर दिया मगर सोमवीर उसके गिरफ्त में कैद रहा। 

 इस मामले में रक्षा पीआरओ कर्नल संबित घोष ने कहा कि सेना हर तरह से जांच में एजेंसियों की मदद कर रही है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed