Rajasthan Bypoll Result : कौन जीतेगा अंता का रण; भाया या सुमन, 8 बजे से गिनती होगी शुरू
Rajasthan Bypoll Result : अंता उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी। कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और बीजेपी के मोरपाल सुमन में कड़ा मुकाबला है, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा समीकरण बिगाड़ सकते हैं। 20 राउंड की गिनती होगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
विस्तार
Rajasthan Bypoll Result :अब से कुछ घंटों में यह फैसला हो जाएगा कि अंता का ऊंट किस करवट बैठेगा। सुबह 8 बजे अंता में मतगणना शुरू हो जाएगी। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और बीजेपी के मोरपाल सुमन के बीच बताया जा रहा है। निर्दलीय नरेश मीणा जितने ज्यादा वोट लेंगे कांग्रेस को उतना ही बड़ा नुकसान होने की आशंका है। हालांकि इस उपचुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन बतौर निर्दलीय नरेश मीणा ही मुकाबले में खड़े नजर आए।
20 राउंट में होगी गिनती
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के अनुसार, मतगणना सुबह 8 बजे बॉयज पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुरू होगी। इसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं और कुल 20 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी। शुरुआत डाक मतपत्रों से होगी, जिसके बाद ईवीएम मतों की गिनती की जाएगी। दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।
यह भी पढें- Rajasthan News: गहलोत का भाजपा सरकार पर हमला- कहा, ‘नकारा और निकम्मी सरकार’ से परेशान किसान
मुकाबला अंतिम राउंट तक जाने की संभावना
प्रमोद जैन भाया और मोरपाल सुमन के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थन में जमकर प्रचार किया। बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झौंक दी। जानकारों का कहना है कि यह मुकाबला 2 से 4 हजार के अंतर से ही जीता जाएगा। इसलिए परिणाम अंतिम राउंट तक जा सकते हैं। 11 नवंबर को हुए मतदान में 80.21% लोगों ने वोट डाला था। कुल 2,28,264 मतदाताओं में से 1,83,099 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 96,141 पुरुष, 86,955 महिलाएं और 3 अन्य मतदाता शामिल थे। वहीं 2,111 दिव्यांग मतदाताओं में से 1,929 ने वोट डाले, जो 91.38% रहा।
कड़े बंदोबस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने गुरुवार को पूरे स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। आला अफसरों के साथ दो एडिशनल एसपी, 06 डीएसपी 10 सीआई 15 थानेदार 03 आरएसी कंपनियां, 300 पुलिसकर्मी मतगणना स्थल पर जिम्मा संभाल रहे हैं। अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।