{"_id":"68dd1398d659d394f90d418d","slug":"festive-season-jolt-commercial-lpg-cylinder-price-hiked-by-rs15-domestic-rates-unchanged-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3469146-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: त्योहारी सीजन में झटका! कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 15 रुपये महंगा, घरेलू सिलेंडर पर राहत बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: त्योहारी सीजन में झटका! कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 15 रुपये महंगा, घरेलू सिलेंडर पर राहत बरकरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Wed, 01 Oct 2025 07:02 PM IST
सार
Rajasthan News: पेट्रोलियम कंपनियों ने अक्तूबर से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 15 रुपये महंगा कर दिया है। अब 19 किलो का सिलेंडर 1623.50 रुपये में मिलेगा। घरेलू सिलेंडर की कीमत 856.50 रुपये पर स्थिर रखी गई है। सरकार बीपीएल और उज्ज्वला उपभोक्ताओं को सब्सिडी देती रहेगी।
विज्ञापन
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 15 रुपये हुआ महंगा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारी सीजन में आम लोगों को जहां घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत मिली है, वहीं होटल-रेस्टोरेंट और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों HPCL, BPCL और IOCL ने कॉमर्शियल उपयोग में आने वाले 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब यह सिलेंडर राजस्थान में 1608.50 रुपये की जगह 1623.50 रुपये में मिलेगा।
Trending Videos
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने जानकारी दी कि कंपनियों ने हर महीने गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों की समीक्षा के बाद दरों में बदलाव किया है। हालांकि इस बार बढ़ोतरी कॉमर्शियल उपभोक्ताओं तक ही सीमित रखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि कंपनियों ने सितंबर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 51 रुपये की कटौती की थी। अगस्त में 34 रुपये, जुलाई में 58 रुपये, मई में 24.50 रुपये, अप्रैल में 40.50 रुपये, जनवरी में 14.50 रुपये और फरवरी में 6 रुपये की कमी की गई थी। इस प्रकार पिछले कुछ महीनों में कॉमर्शियल गैस की कीमतों में बार-बार उतार-चढ़ाव देखा गया है।
यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामला: डूंगरपुर में CI समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित, कलेक्ट्री के बाहर डटे ग्रामीण
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी बाजार में 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर 856.50 रुपये में उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा राज्य सरकार बीपीएल परिवारों और उज्ज्वला योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाती रहेगी।
त्योहारी सीजन में शादियों, होटलों और मिठाई की दुकानों में गैस की खपत बढ़ने से कॉमर्शियल गैस की मांग में इजाफा होता है। ऐसे समय पर कीमत बढ़ने से व्यापारियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर रहने से आम उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: BJP नेता मदन राठौड़ का कांग्रेस पर जुबानी हमला, सोनिया गांधी को बताया असली वोट चोर
विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और एलपीजी की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव के आधार पर आने वाले महीनों में भी गैस की दरों में बदलाव संभव है।