{"_id":"68b2bb394ba66ff61f059b9c","slug":"gehlot-slams-bjp-on-paper-leak-says-rajasthan-set-an-example-with-strict-action-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3344678-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: भाजपा अदालत में कुछ और, जनता के सामने कुछ और कहती रही, एसआई भर्ती फैसले पर बोले अशोक गहलोत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: भाजपा अदालत में कुछ और, जनता के सामने कुछ और कहती रही, एसआई भर्ती फैसले पर बोले अशोक गहलोत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Sat, 30 Aug 2025 03:20 PM IST
विज्ञापन
सार
हाईकोर्ट द्वारा एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस फैसले ने भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर कर दिया है।

अशोक गहलोत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान ने इस दिशा में सबसे पहले कड़ा कदम उठाकर देशभर में मिसाल पेश की है। कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक के खिलाफ पहले 10 साल की सजा, फिर उम्रकैद और 10 करोड़ रुपये जुर्माना, साथ ही दोषियों की संपत्ति कुर्क करने जैसा कठोर कानून बनाया था। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने कानून बनाया लेकिन उसमें सजा का प्रावधान कम रखा गया।

Trending Videos
उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने 2021 में पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र कुमावत की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी, जिसने परीक्षा प्रणाली सुधार के सुझाव दिए। उसी आधार पर परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव किए गए। साथ ही एसओजी में एंटी-चीटिंग सेल गठित किया गया, जिसने सैकड़ों आरोपियों को जेल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: आसाराम की जेल वापसी, जोधपुर सेंट्रल जेल में किया सरेंडर, जनवरी में इलाज के लिए मिली थी जमानत
गहलोत ने कहा कि रीट लेवल-2 परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने पर कांग्रेस सरकार ने उसे रद्द कर समयबद्ध पुनः परीक्षा करवाई और पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी। वहीं एसआई भर्ती परीक्षा पर आए हाईकोर्ट के फैसले ने भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर कर दिया है। गहलोत के अनुसार भाजपा जनता के सामने परीक्षा रद्द करने की बात करती रही लेकिन अदालत में इसे रद्द न करने की पैरवी करती रही।