सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: Gehlot Meets Victims of Harmada Accident, Accuses Government of Insensitivity

Jaipur News: हरमाड़ा हादसे के घायलों से गहलोत ने की मुलाकात, सरकार पर लगाया संवेदनहीन होने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Thu, 06 Nov 2025 02:07 PM IST
सार

हरमाड़ा हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अशोक गहलोत ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक धरना प्रदर्शन नहीं होता सरकार हरकत में नहीं आती।

विज्ञापन
Jaipur News: Gehlot Meets Victims of Harmada Accident, Accuses Government of Insensitivity
जयपुर के हरमाड़ा हादसे में घायल लोगों से SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात करते गहलोत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के हरमाड़ा हादसे में घायल लोगों से एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार हादसों के बाद तब ही हरकत में आती है, जब लोग धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होते हैं। उन्होंने कहा कि हरमाड़ा में डंपर की टक्कर से 13 लोगों की मौत हो गई, लेकिन अब तक सरकार की ओर से किसी प्रकार का मुआवजा घोषित नहीं किया गया है, जो बेहद संवेदनहीनता है।
Trending Videos


गहलोत ने कहा कि चाहे जोधपुर का हादसा हो या जैसलमेर में बस में आग लगने की घटना, सरकार तब ही राहत देती है जब लोग मॉर्च्यूरी के बाहर विरोध दर्ज कराते हैं। उन्होंने मांग की कि हरमाड़ा हादसे के सभी पीड़ितों और मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत राशि दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में गुजरात और बिहार के लोग भी घायल हुए हैं, इसलिए सरकार को बिना भेदभाव सहायता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान और जोधपुर हाईकोर्ट ने सड़क हादसों पर संज्ञान लिया है, जो खुद सरकार की विफलता को दर्शाता है। गहलोत ने सुझाव दिया कि सरकार को एक विशेष समिति गठित कर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए, ताकि सड़क हादसों पर प्रभावी रोक लग सके।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: डंपर हादसे में हेलमेट से बची एक जान, गहलोत की दोपहिया वाहन चालकों से अपील- हेलमेट जरूर लगाएं


उन्होंने कहा कि कई जगह सड़कों पर स्पीड ब्रेकर नहीं हैं और कई स्थानों पर गलत तरीके से बने हैं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। आज आरटीओ के पास गाड़ियों की गति मापने की मशीनें मौजूद हैं, फिर भी सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। लगातार हो रही मौतें सरकार की नाकामी को दर्शाती हैं।

अस्पताल में गहलोत ने घायल गुजरात निवासी मनोज गोविंद व्यास से मुलाकात कर हालचाल जाना। मनोज ने बताया कि वे छह दोस्तों के साथ खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आए थे। हादसे में उनके दो दोस्तों की मौत हो गई और चार घायल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद लूटपाट की भी घटना हुई, जिसमें उनका मोबाइल और पर्स चोरी हो गया।

नीमकाथाना निवासी देशराज ने बताया कि हादसे में उनका ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल होने के बावजूद उन्होंने अन्य लोगों की मदद की। वहीं गोविंदपुरा कालवाड़ निवासी ज्ञानरंजन ने बताया कि उनके पिता अजय को गंभीर चोटें आई हैं और वे आईसीयू में भर्ती हैं।

गहलोत ने कहा कि सरकार को ऐसे हादसों से सबक लेना चाहिए और पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचानी चाहिए ताकि परिवारों को राहत मिल सके।

जयपुर के हरमाड़ा हादसे में घायल लोगों से SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात करते पूर्व मुख

जयपुर के हरमाड़ा हादसे में घायल लोगों से SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात करते गहलोत

 

जयपुर के हरमाड़ा हादसे में घायल लोगों से SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात करते पूर्व मुख

जयपुर के हरमाड़ा हादसे में घायल लोगों से SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात करते गहलोत

 

जयपुर के हरमाड़ा हादसे में घायल लोगों से SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात करते पूर्व मुख

जयपुर के हरमाड़ा हादसे में घायल लोगों से SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात करते गहलोत

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed