Gold All-Time High: सोने ने आज लाइफ टाइम हाई को तोड़ा, त्योहारी सीजन के बीच दामों जबरदस्त उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल और त्योहारी खरीदारी के चलते सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कॉमेक्स पर सोना $4032 और चांदी $48.50 के पार। जयपुर में चांदी ₹1,53,600/किलो, सोना ₹1,23,200/10 ग्राम पर।
विस्तार
Gold All-Time High: अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी अस्थिरता और देश में त्योहारी खरीदारी के बाद सोने और चांदी की कीमतों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को सोने ने अंतराष्ट्रीय बाजार में अपना लाइफ टाइम हाई बना लिया। कॉमेस्म में सोने ने 4008 डॉलर के लाइफ टाइम हाई के स्तर को पार कर लिया है। मंगलवार को जयपुर में चांदी की कीमत बढ़कर ₹1,53,600 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,23,200 प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है। वहीं बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोने ने लाइफ टाइम हाई 4006 डॉलर के स्तर को पार कर लिया। वहीं चांदी भी 48.50 डॉलर को पार करती नजर आई।
कारोबारी बोले जयपुर में भी तोड़ेगा लाइफ टाइम हाई का स्तर
जयपुर सराफा कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि जयपुर में सोने का लाइफ टाइम हाई 1 लाख 24 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है। लेकिन आज कॉमेस्म में जो तेजी दिख रही है उसे दखते हुए यहां भी 1 लाख 25 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के उपर ही भाव खुलने की उम्मीद है। इनका कहना है कि कीमतों में तेजी की वजह से निवेशक इस वक्त जबरदस्त खरीद कर रहे हैं। इसलिए आगे आने वाले समय में भी इसकी कीमतें नीचे जाने की उम्मीद नहीं है।
'2026 के अंत तक4800 डॉलर का स्तर छू सकता है'
जयपुर में सराफा कमेटी के महामंत्री अश्विनी तिवाड़ी ने बताया कि दुनिया में छिड़े टैरिफ वॉर की वजह से कई देशों के सेंट्रल बैंक अब सोने की खरीद कर रहे हैं। इस वजह से सोने की कीमतों में आगे भी तेजी आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 2026 के अंत तक सोना 4800 डॉलर की ऊंचाई छू सकता है। वहीं चादी भारतीय बाजार में 2 लाख रुपए किलो के स्तर को छू सकती है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव के कारण निवेशक अब सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं।
वर्तमान में जो निवेशक मुनाफा कमाने के लिए सोना-चांदी बेच रहे हैं, वे भविष्य में संभावित ऊंचे रिटर्न से वंचित रह सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रॉपर्टी की तुलना में कीमती धातुओं में निवेश अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है। जयपुर सर्राफा कमेटी द्वारा जारी भाव के अनुसार मंगलवार को जयपुर में 22 कैरेट सोना ₹1,14,900, 18 कैरेट ₹96,100 और 14 कैरेट सोना ₹74,400 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। वहीं रिफाइंड चांदी ₹1,53,600 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची। बुधवार को इसमें जबरदस्त उछाल आने का अनुमान है। हालांकि आज के भाव दोपहर में खुलेंगे। लेकिन कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर सोने पर आकर रहेगा।
कारोबारी बोले सोने में हो रहा भारी निवेश
बुलियन कारोबारी विमलेश गुप्ता ने बताया कि सोना बुधवार सुबह 8:30 बजे तक कॉमेक्स पर 4032 डॉलर क्रॉस कर चुका है, जो इसके लाइफ टाइम हाई के स्तर से काफी उपर है। भारतीय बाजार में भी इसके लाइफ टाइम हाई पर खुलने की ही उम्मीद है। निकट भविष्य में इसमें मंदी की कोई आशंका नहीं है क्योंकि फिलहाल निवेशकों की तरफ सोने में बहुत बड़े स्तर पर खरीदारी हो रही है। यह बाजार सट्टेबाजी में फंस चुका है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कारण भी इसमें तेजी के लिए जिम्मेदार हैं। रिटेल मार्केट की बात करें तो ग्राहकी में करीब 20 प्रतिशत का फर्क आ गया है।
यह भी पढें- ‘हम किसी को नहीं भूलते’: जिम में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी; कहा- सबकी बारी...