{"_id":"69607e4d023e5383ea019e6f","slug":"indian-army-bhairav-light-commando-battalions-bridge-infantry-para-special-forces-gap-regional-troops-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: 'स्थानीय सैनिक, बड़े ऑपरेशन', भैरव बटालियनों ने भरी इन्फैंट्री-Para SF की खाई, जोड़ा नया अध्याय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: 'स्थानीय सैनिक, बड़े ऑपरेशन', भैरव बटालियनों ने भरी इन्फैंट्री-Para SF की खाई, जोड़ा नया अध्याय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 09:34 AM IST
विज्ञापन
सार
ये यूनिट्स पैरास्पेशल फोर्सेस के उच्च रणनीतिक ऑपरेशन्स की तुलना में सभी तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करने में सक्षम हैं। अब तक लगभग 15 बटालियन बन चुकी हैं और आगे विस्तार की योजना है।
अभ्यास करते जवान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सेना ने अपनी युद्ध क्षमता और तेजी से प्रतिक्रिया करने की क्षमता बढ़ाने के लिए "भैरव लाइट कमांडो बटालियनों" की स्थापना की है। ये विशेष कमांडो यूनिट्स छोटे आकार की हैं, लेकिन उच्च प्रभावी संचालन के लिए तैयार की गई हैं और सीमापार त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम हैं। सेना इन बटालियनों का विस्तार कर रही है और इन्हें आधुनिक हथियारों, तकनीकी प्रशिक्षण और विशेष भौगोलिक ज्ञान से लैस किया गया है।
Trending Videos
भैरव कमांडो बटालियन ने पेश किया अत्याधुनिक युद्ध कौशल
- फोटो : अमर उजाला
जानें क्या है भैरव कमांडो बटालियन
भैरव बटालियनों को छोटे, तेज़ और उच्च प्रभाव वाले ऑपरेशन्स के लिए तैयार किया गया है। प्रत्येक बटालियन में लगभग 250 सैनिक होते हैं, जो सामान्य 800-सैनिकों वाली इन्फैंट्री यूनिट की तुलना में काफी छोटे हैं। इन बटालियनों में आर्टिलरी, सिग्नल्स और एयर डिफेंस के विशेषज्ञ शामिल होते हैं, ताकि मल्टी-डोमेन ऑपरेशन्स किए जा सकें।
सेना अधिकारी बताते हैं कि ये बटालियन मानक इन्फैंट्री और पैरास्पेशल फोर्सेस के बीच के अंतर को भरती हैं। ये यूनिट्स गहरी टोही, लक्षित हमले और रणनीतिक गहराई में बाधा डालने पर केंद्रित हैं। भैरव बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि यह बटालियन छोटे टीम कॉन्सेप्ट पर आधारित है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छोटी टीम बड़े दुश्मन पर भारी साबित हो।
भैरव बटालियन में सैनिक मुख्य रूप से उन क्षेत्रों से चुने जाते हैं, जहां उन्हें तैनात किया जाएगा। इसका फायदा स्थानीय भौगोलिक ज्ञान, भाषा और जलवायु अनुकूलन में होता है। अधिकारी ने बताया कि यदि सैनिक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास तैनात किए जाते हैं, तो उन्हें मुख्य रूप से आसपास के क्षेत्रों से चुना जाता है, ताकि स्थानीय विशेषज्ञता का लाभ लिया जा सके।
भैरव बटालियनों को छोटे, तेज़ और उच्च प्रभाव वाले ऑपरेशन्स के लिए तैयार किया गया है। प्रत्येक बटालियन में लगभग 250 सैनिक होते हैं, जो सामान्य 800-सैनिकों वाली इन्फैंट्री यूनिट की तुलना में काफी छोटे हैं। इन बटालियनों में आर्टिलरी, सिग्नल्स और एयर डिफेंस के विशेषज्ञ शामिल होते हैं, ताकि मल्टी-डोमेन ऑपरेशन्स किए जा सकें।
सेना अधिकारी बताते हैं कि ये बटालियन मानक इन्फैंट्री और पैरास्पेशल फोर्सेस के बीच के अंतर को भरती हैं। ये यूनिट्स गहरी टोही, लक्षित हमले और रणनीतिक गहराई में बाधा डालने पर केंद्रित हैं। भैरव बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि यह बटालियन छोटे टीम कॉन्सेप्ट पर आधारित है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छोटी टीम बड़े दुश्मन पर भारी साबित हो।
भैरव बटालियन में सैनिक मुख्य रूप से उन क्षेत्रों से चुने जाते हैं, जहां उन्हें तैनात किया जाएगा। इसका फायदा स्थानीय भौगोलिक ज्ञान, भाषा और जलवायु अनुकूलन में होता है। अधिकारी ने बताया कि यदि सैनिक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास तैनात किए जाते हैं, तो उन्हें मुख्य रूप से आसपास के क्षेत्रों से चुना जाता है, ताकि स्थानीय विशेषज्ञता का लाभ लिया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानें हथियार और तकनीकी प्रशिक्षण के बारे में
भैरव बटालियनों को अत्याधुनिक हथियार और तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया है। इन हथियारों में जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइलें, AK-203 राइफल्स, CQB कार्बाइन्स और ड्रोन्स व लूपिंग म्यूनिशन शामिल हैं। हर सैनिक को 100 प्रतिशत ड्रोन संचालन की शिक्षा दी गई है। इसके साथ ही ये यूनिट्स साइबर, ड्रोन ऑपरेशन्स और इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर में भी प्रशिक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि अत्याधुनिक हथियार और आधुनिक युद्ध कौशल इन्हें अन्य यूनिट्स से अलग बनाता है।
भैरव बटालियनों को अत्याधुनिक हथियार और तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया है। इन हथियारों में जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइलें, AK-203 राइफल्स, CQB कार्बाइन्स और ड्रोन्स व लूपिंग म्यूनिशन शामिल हैं। हर सैनिक को 100 प्रतिशत ड्रोन संचालन की शिक्षा दी गई है। इसके साथ ही ये यूनिट्स साइबर, ड्रोन ऑपरेशन्स और इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर में भी प्रशिक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि अत्याधुनिक हथियार और आधुनिक युद्ध कौशल इन्हें अन्य यूनिट्स से अलग बनाता है।
भारतीय सेना की सीमा सुरक्षा में नई क्रांति
- फोटो : अमर उजाला
पैरा स्पेशल फोर्सेस से हो रही है तुलना
भैरव बटालियन पैरास्पेशल फोर्सेस की तुलना में किसी भी तरह से कम नहीं हैं। जबकि पैरास्पेशल फोर्सेस उच्च रणनीतिक ऑपरेशन्स पर केंद्रित हैं, भैरव बटालियन मल्टी-डोमेन और मल्टी-टेरेन ऑपरेशन में सक्षम हैं। अधिकारी ने कहा कि ये सभी तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य कर सकते हैं और किसी भी दिए गए कार्य को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।
भैरव बटालियन पैरास्पेशल फोर्सेस की तुलना में किसी भी तरह से कम नहीं हैं। जबकि पैरास्पेशल फोर्सेस उच्च रणनीतिक ऑपरेशन्स पर केंद्रित हैं, भैरव बटालियन मल्टी-डोमेन और मल्टी-टेरेन ऑपरेशन में सक्षम हैं। अधिकारी ने कहा कि ये सभी तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य कर सकते हैं और किसी भी दिए गए कार्य को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।
हेलीकॉप्टर से नीचे उतरता जवान
- फोटो : अमर उजाला
परंपरा और पहचान
भैरव बटालियनों ने अपने रेजिमेंटल परंपराओं को अपनाया है। इनके युद्ध नारे हैं: "राजा रामचंद्र की जय" और "बोले सो निहाल, सत श्री अकाल", जबकि इनका आदर्श वाक्य है "अभयं भैरव", जो निडर संकल्प का प्रतीक है। रेजिमेंट्स जैसे महार, ग्रेनेडियर्स और गोर्खा राइफल्स भी भैरव बटालियनों के लिए अपनी यूनिट्स समर्पित कर रहे हैं। भैरव बटालियनों को उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लेह और श्रीनगर, नागरोटा, पश्चिमी और दक्षिणी रेगिस्तानी क्षेत्रों में तैनात किया गया है। अब तक लगभग 15 बटालियन बनाई जा चुकी हैं और आगे कई और बनाने की योजना है। इन यूनिट्स को अभ्यासों जैसे अखंड प्रहार में मान्यता प्राप्त है। ये "फाइट-टुनाइट" यूनिट्स सेना के तकनीकी और प्रौद्योगिकी-संयुक्त युद्ध प्रयास का हिस्सा हैं। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 26 जुलाई 2025 को कर्गिल विजय दिवस समारोह, द्रास, लद्दाख में भैरव लाइट कमांडो बटालियनों की स्थापना की घोषणा की थी।
भैरव बटालियनों ने अपने रेजिमेंटल परंपराओं को अपनाया है। इनके युद्ध नारे हैं: "राजा रामचंद्र की जय" और "बोले सो निहाल, सत श्री अकाल", जबकि इनका आदर्श वाक्य है "अभयं भैरव", जो निडर संकल्प का प्रतीक है। रेजिमेंट्स जैसे महार, ग्रेनेडियर्स और गोर्खा राइफल्स भी भैरव बटालियनों के लिए अपनी यूनिट्स समर्पित कर रहे हैं। भैरव बटालियनों को उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लेह और श्रीनगर, नागरोटा, पश्चिमी और दक्षिणी रेगिस्तानी क्षेत्रों में तैनात किया गया है। अब तक लगभग 15 बटालियन बनाई जा चुकी हैं और आगे कई और बनाने की योजना है। इन यूनिट्स को अभ्यासों जैसे अखंड प्रहार में मान्यता प्राप्त है। ये "फाइट-टुनाइट" यूनिट्स सेना के तकनीकी और प्रौद्योगिकी-संयुक्त युद्ध प्रयास का हिस्सा हैं। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 26 जुलाई 2025 को कर्गिल विजय दिवस समारोह, द्रास, लद्दाख में भैरव लाइट कमांडो बटालियनों की स्थापना की घोषणा की थी।