Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट टचडाउन के बाद फिर टेक-ऑफ, 150 यात्रियों की सांसें अटकीं
Jaipur airport accident averted: जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट टचडाउन के बाद फिर टेक-ऑफ की गई। इस दौरान पायलट ने विमान को जयपुर एयरस्पेस में सुरक्षित ऊंचाई पर बनाए रखा और लैंडिंग का इंतजार किया। लगभग 17 मिनट तक यात्रियों की सांसें आसमान में अटकी रहीं।

विस्तार
जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 रनवे पर टचडाउन के बाद अचानक दोबारा टेक-ऑफ कर गई। इस दौरान विमान में सवार 150 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सांसें अटक गईं। करीब 17 मिनट तक विमान एयरस्पेस में मंडराता रहा और अंततः शाम 6:31 बजे सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। यह घटना तीन दिनों में दूसरी बार हुई है, जिसने हवाई सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


अचानक क्यों करना पड़ा दोबारा टेक-ऑफ
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट ने रविवार शाम 4:05 बजे कोलकाता से उड़ान भरी थी और निर्धारित समय शाम 6:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी। लेकिन विमान 12 मिनट पहले, 6:13 बजे ही जयपुर एयरस्पेस में पहुंच गया। पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की, विमान रनवे पर टचडाउन भी हुआ, लेकिन तकनीकी कारणों से तुरंत दोबारा टेक-ऑफ करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि लैंडिंग क्यों असफल रही।
17 मिनट हवा में मंडराता रहा विमान
दोबारा टेक-ऑफ के बाद पायलट ने विमान को जयपुर एयरस्पेस में सुरक्षित ऊंचाई पर बनाए रखा और लैंडिंग का इंतजार किया। लगभग 17 मिनट तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। यात्रियों की चिंता और बेचैनी बढ़ती जा रही थी, लेकिन अंततः शाम 6:31 बजे विमान सुरक्षित उतर गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत

तीन दिन में दूसरी घटना
इससे पहले 11 सितंबर को एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब टचडाउन के बाद विमान को टेक-ऑफ करना पड़ा। उस समय भी करीब 140 यात्रियों की जान पर बन आई थी। लगातार दो ऐसी घटनाओं ने जयपुर एयरपोर्ट की तकनीकी व्यवस्था और हवाई यातायात संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यात्रियों में भय और जांच के आदेश
लगातार घट रही इन घटनाओं ने यात्रियों के मन में डर पैदा कर दिया है। लोग हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। नागरिक उड्डयन विभाग ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और जांच के आदेश दिए हैं। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को भरोसा दिलाया गया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Alwar Accident: गोगामेड़ी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, दो लोगों की मौत; कई घायल