सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur airport accident averted: Indigo flight takes off again after touchdown 150 passengers' lives in danger

Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट टचडाउन के बाद फिर टेक-ऑफ, 150 यात्रियों की सांसें अटकीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 14 Sep 2025 10:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Jaipur airport accident averted: जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट टचडाउन के बाद फिर टेक-ऑफ की गई। इस दौरान पायलट ने विमान को जयपुर एयरस्पेस में सुरक्षित ऊंचाई पर बनाए रखा और लैंडिंग का इंतजार किया। लगभग 17 मिनट तक यात्रियों की सांसें आसमान में अटकी रहीं।

Jaipur airport accident averted: Indigo flight takes off again after touchdown 150 passengers' lives in danger
जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट टचडाउन के बाद फिर टेक-ऑफ (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 रनवे पर टचडाउन के बाद अचानक दोबारा टेक-ऑफ कर गई। इस दौरान विमान में सवार 150 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सांसें अटक गईं। करीब 17 मिनट तक विमान एयरस्पेस में मंडराता रहा और अंततः शाम 6:31 बजे सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। यह घटना तीन दिनों में दूसरी बार हुई है, जिसने हवाई सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

loader
Trending Videos

 

Jaipur airport accident averted: Indigo flight takes off again after touchdown 150 passengers' lives in danger
17 मिनट तक हवा में रहा इंडिगो विमान - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

अचानक क्यों करना पड़ा दोबारा टेक-ऑफ
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट ने रविवार शाम 4:05 बजे कोलकाता से उड़ान भरी थी और निर्धारित समय शाम 6:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी। लेकिन विमान 12 मिनट पहले, 6:13 बजे ही जयपुर एयरस्पेस में पहुंच गया। पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की, विमान रनवे पर टचडाउन भी हुआ, लेकिन तकनीकी कारणों से तुरंत दोबारा टेक-ऑफ करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि लैंडिंग क्यों असफल रही।
 
17 मिनट हवा में मंडराता रहा विमान
दोबारा टेक-ऑफ के बाद पायलट ने विमान को जयपुर एयरस्पेस में सुरक्षित ऊंचाई पर बनाए रखा और लैंडिंग का इंतजार किया। लगभग 17 मिनट तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। यात्रियों की चिंता और बेचैनी बढ़ती जा रही थी, लेकिन अंततः शाम 6:31 बजे विमान सुरक्षित उतर गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
 

विज्ञापन
विज्ञापन

Jaipur airport accident averted: Indigo flight takes off again after touchdown 150 passengers' lives in danger
जयपुर एयरपोर्ट - फोटो : अमर उजाला

तीन दिन में दूसरी घटना
इससे पहले 11 सितंबर को एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब टचडाउन के बाद विमान को टेक-ऑफ करना पड़ा। उस समय भी करीब 140 यात्रियों की जान पर बन आई थी। लगातार दो ऐसी घटनाओं ने जयपुर एयरपोर्ट की तकनीकी व्यवस्था और हवाई यातायात संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
यात्रियों में भय और जांच के आदेश
लगातार घट रही इन घटनाओं ने यात्रियों के मन में डर पैदा कर दिया है। लोग हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। नागरिक उड्डयन विभाग ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और जांच के आदेश दिए हैं। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को भरोसा दिलाया गया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Alwar Accident: गोगामेड़ी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, दो लोगों की मौत; कई घायल


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed