Jaipur Crime: बगरू में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर डाका डाला, गोलियां चलाकर बाइक से फरार हुए बदमाश
राजधानी जयपुर के बगरू थाना इलाके में मंगलवार शाम लूट की बड़ी वारदात हो गई। तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाश बंदूक लेकर ज्वेलरी शॉप में घुसे और करीब 2 मिनट के भीतर ज्वेलरी लूटकर बाइक पर बैठ फरार हो गए।

विस्तार
जयपुर के बगरू में कल शाम एक ज्वेलरी शॉप में हथियारों के बल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। बगरू थाना स्थित एक ज्वेलरी शॉप में तीन हथियारबंद बदमाश कांच तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद दुकान के अंदर बैठे लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाया और बीच-बीच में फायर करते रहे ताकि लोगों में दहशत बनी रहे। करीब 2 मिनट तक चली इस वारदात में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में रखा सारा सामान लूट लिया और इसके बाद फायरिंग करते हुए एक बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: Ajmer News: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पहलगाम में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, कही ये बात
घटना बगरू थाना इलाके के जुगल बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई गई। लूट का शिकार हुए ज्वेलर मनमोहन बागड़ा ने बताया कि मैं अपनी दुकान रत्नेश्वरी ज्वेलर्स में ग्राहकों को ज्वेलरी दिखाने में लगा हुआ था तभी शाम करीब 6:54 बजे अचानक धमाका हुआ और दुकान का शीशा टूट गया। इसके बाद तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुस गए, जिनके हाथों में पिस्तौल भी थी।
करीब 2 मिनट तक तीनों बदमाश दुकान की ज्वेलरी अपने बैग में भरते रहे और भागते समय धमकी भी दी कि यदि उनका पीछा किया तो जान से मार देंगे।
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौके पर डीएसटी और एफएसएल की टीमों को भी बुलाया गया। बहरहाल मामले की मुस्तैदी से छानबीन की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.