Jaipur Metro News: जयपुर मेट्रो में जल्द मिलेगी घर से ही टिकट बुकिंग सुविधा, ट्रायल शुरू
जयपुर मेट्रो में जल्द ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होगी। यात्री घर बैठे क्यूआर कोड से टिकट लेकर बिना लाइन लगे मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
विस्तार
राजधानी जयपुर में मेट्रो का सफर करने के लिए अब आपको टोकन के लिए लाइन में लगने का इंतजार नहीं करना होगा। मेट्रो प्रशासन की तरफ से अब दिल्ली- मुंबई की तर्ज पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। यानी आप घर बैठे ही अपने रूट के लिए मेट्रो का टिकट बुक करवा सकेंगे। मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए ट्रायल शुरू किए गए हैं और जल्द ही यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसमें एक दिन में छह टिकट बुक की जा सकेंगी। इसमें भुगतान के लिए क्यूआर कोड आएगा। इस क्यूआर कोड को स्टेशन पर स्कैन करते ही एंट्री के लिए गेट खुल जाएंगे। इस तरह की सुविधा दिल्ली-मुंबई की मेट्रो में भी है।
क्यूआर कोड भेजने के लिए मेट्रो प्रशासन की ओर से एक वॉट्सएप नम्बर जारी किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि टोकन सिस्टम को रिप्लेस इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि अब करीब 80 हजार टोकन खराब या फिर चोरी हो गए। इनको बनाने में काफी खर्च भी हो रहा है। इसलिए इससे बचने के लिए मेट्रो प्रशासन यह कदम उठाने जा रहा है। अभी ट्रायल चल रहा है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। एक दिन में एक मोबाइल नम्बर से छह टिकट बुक की जा सकेंगी। भुगतान करने के साथ ही क्यूआर कोड आएगा।
यह भी पढें- Jaipur New Year: न्यू ईयर 2026 पर राजस्थान में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, जयपुर बना टूरिज्म हॉटस्पॉट
फेज-2 की तैयारियां तेज
गौरतलब है कि जयपुर में मेट्रो फेज-2 परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। पिछले दिनों जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जयपुर मेट्रो और एयरपोर्ट प्रशासन के बीच बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल पर मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे। जयपुर मेट्रो के निदेशक (कंपनी मामलों) महेश भुराडिया ने बताया कि सीतापुरा से टोड़ी मोड़ तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर एयरपोर्ट क्षेत्र से होकर गुजरेगा। यह कॉरिडोर न केवल एयरपोर्ट बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों को भी आपस में जोड़ेगा। इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ-साथ हवाई यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा और शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।