Jaipur New Year: न्यू ईयर 2026 पर राजस्थान में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, जयपुर बना टूरिज्म हॉटस्पॉट
क्रिसमस और न्यू ईयर 2026 से पहले राजस्थान में पर्यटकों की रिकॉर्ड आवक है। जयपुर समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटल फुल और भारी भीड़ नजर आ रही है।
विस्तार
नववर्ष 2026 के जश्न को लेकर राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान में पर्यटकों की जबरदस्त आवक देखने को मिल रही है। शीतकालीन अवकाश के चलते देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी प्रदेश की प्रमुख पर्यटन नगरीयों का रुख कर रहे हैं। सबसे ज्यादा सैलानियों की भीड़ अभी जयपुर में नजर आ रही है। यहां हर रोज 40 से 50 हजार पर्यटक आ रहे हैं। इनमें लगभग 30 से 35 प्रतिशत सैलानी विदेशी हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर के आस-पास के प्रोफेश्नल भी यहां वीकेंड पर खासी तादाद में आने लगे हैं।
परकोटे में जाम, यातायात व्यवस्था पर दबाव
पर्यटकों की भारी आवक के कारण जयपुर के परकोटा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव देखा जा रहा है। त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, जल महल और आमेर मार्ग पर लगातार पर्यटक वाहनों की आवाजाही बनी हुई है। प्रशासन के अनुसार एक ही दिन में राजधानी जयपुर में एक लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस, पर्यटक सहायता बल और होमगार्ड्स के जवान जाम से निपटने के लिए लगातार तैनात हैं।
जयपुर में हॉलिडे टूरिज्म चरम पर
राजधानी जयपुर में हॉलिडे टूरिज्म अपने चरम पर पहुंच गया है। नाहरगढ़, कूकस और ढूंढ की पहाड़ियों पर पर्यटकों की विशेष भीड़ नजर आ रही है। इस महीने में आज जयपुर में सबसे अधिक सैलानी देखे जा रहे हैं। नाहरगढ़, जयगढ़, आमेर किला, जंतर-मंतर, हवा महल, जल महल, बायोलॉजिकल पार्क, कानोता बांध, भूतेश्वर महादेव, झालाना लेपर्ड रिजर्व और कनक घाटी सहित सभी पर्यटन स्थलों पर रौनक बनी हुई है।
ऐतिहासिक स्मारकों में रिकॉर्ड भीड़
जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों में पर्यटकों की रिकॉर्ड मौजूदगी दर्ज की जा रही है। हवा महल और जंतर-मंतर पूरी तरह भरे हुए हैं, जबकि आमेर, जयगढ़ और नाहरगढ़ किलों में सुबह से ही लंबी कतारें
लगी हैं। अल्बर्ट हॉल और ईसरलाट में भी देशी-विदेशी पर्यटकों की भारी आवाजाही है। हेरिटेज वॉक, लाइट एंड साउंड शो और गाइडेड टूर की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। पर्यटन विभाग के अनुसार होटल ऑक्यूपेंसी 90 प्रतिशत से अधिक पहुंच चुकी है, वहीं यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज टैग जयपुर की वैश्विक पहचान को और मजबूत कर रहा है।
नए साल से स्मारकों और संग्रहालयों की टिकट दरें बढेंगी
जयपुर में पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक स्मारकों और संग्रहालयों की टिकट दरों में बढ़ोतरी की गई है। पुरातत्व विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नई प्रवेश शुल्क दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी।नई व्यवस्था के तहत आमेर महल में भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपये, भारतीय विद्यार्थियों के लिए 50 रुपये तय किया गया है। वहीं विदेशी पर्यटकों को 1000 रुपये और विदेशी विद्यार्थियों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। इसी तरह अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट दर 100 रुपये और भारतीय विद्यार्थियों के लिए 50 रुपये रखी गई है। विदेशी पर्यटकों के लिए अल्बर्ट हॉल का प्रवेश शुल्क 600 रुपये, जबकि विदेशी विद्यार्थियों के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है।
इनका कहना है
20 दिसंबर जयपुर में पीक टूरिस्ट सीजन शुरू हो जाता है। होटलों में इस वक्त लगभग 90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है। किराए में भी करीब 30 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। जयपुर में बजट क्लास और स्टार कैटेगिरी की होटलों की संख्या अनुमानित 3 हजार है। इसमें 10 प्रतिशत स्टार कैटेगिरी वाली हैं।
हुसैन खान- अध्यक्ष- राजस्थान होटल फैडरेशन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.