{"_id":"681c9c0fa1c16605f10ce4c5","slug":"jaipur-news-cbi-raids-on-irs-officer-santosh-karnani-and-his-wife-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: IRS अधिकारी पर CBI की रेड, पत्नी भी जांच के दायरे में; जयपुर, अहमदाबाद सहित कई ठिकाने खंगाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: IRS अधिकारी पर CBI की रेड, पत्नी भी जांच के दायरे में; जयपुर, अहमदाबाद सहित कई ठिकाने खंगाले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 08 May 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरुवार को जयपुर, अहमदाबाद और गांधीनगर में स्थित उनके 11 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। करनानी दंपती पर सरकारी सेवा में रहते हुए अनैतिक रूप से भारी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

सीबीआई रेड।
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
सीबीआई ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अफसर के जयपुर स्थित ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। जांच के दायरे में अफसर की पत्नी भी है। बताया जा रहा है कि दंपती ने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली है। उनके खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें- रेतीले धोरों में मिली बम जैसी संदिग्ध वस्तु, प्रशासन अलर्ट मोड पर
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अफसर संतोष करनानी के जयपुर स्थित ठिकानों पर गुरुवार को सीबीआई ने रेड की। 2005 बैच के अफसर करनानी और उनकी पत्नी आरती करनानी ने भारी संपत्ति अर्जित की है। इन दोनों के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है। दंपती के जयपुर सहित अहमदाबाद और गांधीनगर में कुल 11 ठिकानों में छापेमारी चल रही है।
ये भी पढ़ें-ब्लैक आउट में प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ीं, लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे लोग
जानकारी के अनुसार दोनों ने जो संपत्ति घोषित की है वह उनकी वास्तविक आय से बहुत ज्यादा है। आरोप है कि सरकारी सेवा में रहने के दौरान उन्होंने अनैतिक तरीके से यह संपत्ति अर्जित की है।
सीबीआई की टीम ने आज दोहपर जयपुर, अहमदाबाद और गांधीनगर में स्थित उनके आवास, कार्यालय, निवेश और अन्य निजी ठिकानों पर दबिश दी है। छापों के दौरान संपत्ति संबंधित दस्वेज और बैंक खातों की तलाशी जारी है।