{"_id":"67f4f2c3b8c80beb220d8d07","slug":"jaipur-news-in-the-hit-and-run-case-congress-expelled-the-accused-from-the-committee-balmukund-said-someth-2025-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: हिट एंड रन मामले में कांग्रेस ने आरोपी को कमेटी से निष्कासित किया, बालमुकुंद कह गए बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: हिट एंड रन मामले में कांग्रेस ने आरोपी को कमेटी से निष्कासित किया, बालमुकुंद कह गए बड़ी बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 08 Apr 2025 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार
कल रात शहर के नाहरगढ़ इलाके में हुए हिट एंड रन मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेस का सक्रिय सदस्य रहा है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुआ था। हालांकि जिला कांग्रेस कमेटी ने तुरंत एक्शन लेते हुए हाजी को कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया है।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात को हुए दिल दहला देने वाले हिट एंड रन हादसे में आरोपी उस्मान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तेज रफ्तार सफेद एसयूवी से सड़क पर चल रहे लोगों को रौंदने वाले उस्मान खान पर अब तक तीन लोगों की मौत और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल करने का आरोप है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त आरोपी भयंकर नशे की हालत में था। घटना के बाद चार थानों की पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं और आखिरकार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: मंदिर शुद्धिकरण विवाद पर भड़की सियासत, भाजपा नेता ज्ञानदेव के घर कालिख पोती
कांग्रेस से है आरोपी का संबंध
जांच में यह भी सामने आया है कि 64 वर्षीय उस्मान खान कांग्रेस पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता रहा है और वह जयपुर शहर कांग्रेस संगठन में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहा है। वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद महेश जोशी को अपना राजनीतिक गुरु मानता है। हालांकि खबर यह भी है कि हादसे के बाद जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने तुरंत एक्शन लेते हुए हाजी को कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया गया है। उस्मान खान के कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो भी हैं।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही है। वहीं जयपुर में किशनपोल से विधायक अमीन कागजी ने जयपुर कलेक्टर से मिलकर मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने सड़कों पर मचाया तांडव, अपनी SUV से कइयों को रौंदा, तीन की मौत
हादसे पर क्या बोले बालमुकुंद आचार्य
हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी भयंकर नशे की हालत में था। उन्होंने नशे में ड्राइविंग करने वालों को आगाह किया है कि यदि आपको पचती नहीं है तो न पिएं लेकिन इस तरह गाड़ी चलाने से किसी का घर न उजाड़ें। उन्होंने पुलिस से भी इस संबंध में चैकिंग अभियान चलाने की बात कही है।