{"_id":"667918b15b2a17dbde077ceb","slug":"jaipur-news-indecency-with-foreign-female-tourists-in-amer-fort-case-registered-after-video-went-viral-2024-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: आमेर किले में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: आमेर किले में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 24 Jun 2024 12:26 PM IST
सार
जयपुर के आमेर किले में घूमने आई विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवक द्वारा पर्यटकों के साथ की गई अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले में एक युवक द्वारा विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक महिलाओं की बोली लगाते हुए अपमानजनक बातें करते नजर आ रहा है। वीडियो में वह महिलाओं के दाम बताते हुए अभद्रता करते नजर आ रहा है।
Trending Videos
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जयपुर पुलिस को टैग कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जयपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल बताया कि वायरल हो रही इस रील के संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 505(2), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66D और राजस्थान पर्यटन व्यापार अधिनियम की धारा 13(1) और 13(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में पाया गया कि आरोपी पर्यटकों को जबरन अपनी दुकानों पर खरीददारी के लिए बाध्य करता था।
आमेर पुलिस थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि मामला करीब दो महीने पुराना है, जिसमें युवक ने विदेशी पर्यटकों की रील इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आमेर थाने की इंचार्ज ने यह भी बताया कि आरोपी का नाम विनोद मीणा है और वह जयपुर के जमवारामगढ़ का निवासी है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने संज्ञान लेते हुए जयपुर पुलिस को टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।