{"_id":"69205d382fc37836c00c617b","slug":"rajasthan-news-cbse-issues-notice-to-school-in-student-amyra-s-death-case-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: मासूम अमायरा की मौत पर CBSE का एक्शन, शो कॉज नोटिस जारी; गिनाईं ये कमियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: मासूम अमायरा की मौत पर CBSE का एक्शन, शो कॉज नोटिस जारी; गिनाईं ये कमियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 21 Nov 2025 06:08 PM IST
सार
नोटिस सामने आने के बाद अभिभावक संघ ने इसे स्कूल की लापरवाही का प्रमाण बताया और व्यापक जांच की मांग की। अमायरा के लिए न्याय और स्कूल सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर 22 नवंबर को शहीद स्मारक पर मौन धरना, विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च का आयोजन होगा।
विज्ञापन
नीरजा मोदी स्कूल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीरजा मोदी स्कूल में एक नवंबर को नौ वर्षीय बच्ची अमायरा मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर देशभर में उठे जनाक्रोश के बीच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा स्कूल प्रबंधन को जारी कठोर शो कॉज नोटिस ने मामले को नई दिशा दे दी है। नोटिस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, POCSO नियमों के उल्लंघन, स्टाफ की गंभीर कोताही, निगरानी तंत्र की विफलता और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन न करने जैसे कई गंभीर तथ्य दर्ज किए गए हैं। इससे अभिभावक समुदाय में रोष और तेज हो गया है।
Trending Videos
संयुक्त अभिभावक संघ ने CBSE नोटिस को “स्कूल की लापरवाही का आधिकारिक प्रमाण” बताते हुए कहा कि “जो बातें माता-पिता और संघ पहले दिन से कह रहे थे, अब वही तथ्य CBSE की जांच में भी सामने आ चुके हैं। इतनी बड़ी सुरक्षा चूक के बावजूद स्कूल लगातार सफाई देने में जुटा रहा, जबकि एक मासूम बच्ची अपनी जान गंवा चुकी थी।”
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि CBSE की रिपोर्ट यह साबित करती है कि स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा संरचना पूरी तरह विफल हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि “अमायरा की मौत किसी सिस्टम फेलियर का नहीं बल्कि प्रबंधन की गंभीर उपेक्षा का परिणाम है। अब आवश्यक है कि प्रदेश के सभी विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था की स्वतंत्र एवं न्यायिक जांच हो।” उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि न्याय की इस लड़ाई में एकजुट होकर सामने आएं।
ये भी पढ़ें- स्कूल में दबंगई, मिलने से कतरा रहे प्रिंसिपल, FIR के बाद भी अभिभावकों को मिल रही धमकी, जानें मामला
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और प्रदेश महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि अमायरा मीणा को न्याय दिलाने और स्कूलों में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग को लेकर 22 नवंबर को, दोपहर 2 बजे से शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड पर विशाल विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च का आयोजन होगा। इससे पूर्व अमायरा के पिता विजय मीणा, माता शिवानी देव मीणा और अन्य परिवारजन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक शहीद स्मारक पर मौन धरना देंगे। कैंडल मार्च में संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारी, विभिन्न अभिभावक संगठन, सामाजिक संस्थाएं और बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल होंगे।