{"_id":"682d60e756a16384590c557a","slug":"jaipur-news-mastermind-behind-cryptocurrency-heist-arrested-in-jaipur-accused-turns-out-to-be-iit-student-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: क्रिप्टो करंसी लूट का मास्टर माइंड जयपुर में गिरफ्तार, आईआईटी छात्र निकला आरोपी, पूछताछ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: क्रिप्टो करंसी लूट का मास्टर माइंड जयपुर में गिरफ्तार, आईआईटी छात्र निकला आरोपी, पूछताछ जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 21 May 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
क्रिप्टो करंसी लूट के मामले में जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आईआईटी का छात्र है।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिप्टो करंसी लूट के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिव्यांशु सिंह के रूप में हुई है, जो आईआईटी का छात्र है। आरोपी को थानाधिकारी श्यामसुंदर शर्मा के निर्देशन में पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार पीड़ित समीर खान ने नवंबर 2024 में सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। समीर को एक शख्स श्याम ने शेयर मार्केट में नौकरी दिलाने के नाम पर जयपुर बुलाया। जयपुर पहुंचने पर श्याम ने उसे अपने साथियों समेत एक गाड़ी में बैठाया, जिसमें पहले से दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। गाड़ी दौलतपुरा ले जाई गई, जहां करीब एक दर्जन लोग और मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Serial Rapist: दो मासूमों को बना चुका था शिकार, तीसरी को बनाया टारगेट; पर पुलिस ने दबोचा, चौंका देंगे खुलासे
इन लोगों ने समीर से मारपीट कर उसकी रकम छीन ली और उसके चाचा को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित को बचाने के एवज में आरोपियों ने उसके चाचा से साढ़े 4 लाख रुपये की क्रिप्टो करंसी ट्रांसफर करवा ली और रकम वसूलने के बाद समीर को छोड़ दिया।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिव्यांशु सिंह को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में इस गैंग के अन्य सदस्यों और वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।