{"_id":"697386b777cb636ab00da150","slug":"jaipur-news-munni-bai-speaks-out-on-kinnar-jihad-allegations-calls-it-a-conspiracy-to-defame-the-community-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: किन्नर जेहाद जैसे आरोपों पर खुलकर बोलीं मुन्नीबाई, समाज को बदनाम करने की साजिश बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: किन्नर जेहाद जैसे आरोपों पर खुलकर बोलीं मुन्नीबाई, समाज को बदनाम करने की साजिश बताया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 23 Jan 2026 08:03 PM IST
विज्ञापन
सार
किन्नर समाज को लेकर लगाए जा रहे गंभीर आरोपों पर अब समाज के भीतर से ही कड़ा विरोध सामने आया है। समाज की वरिष्ठ प्रतिनिधि मुन्नी बाई ने न सिर्फ इन आरोपों को बेबुनियाद बताया, बल्कि इसे किन्नर समुदाय की सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने की सोची-समझी कोशिश करार देते हुए पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है।
किन्नर समाज की अध्यक्ष मुन्नीबाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किन्नर समाज की अध्यक्ष मुन्नी बाई ने किन्नर जेहाद जैसे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे समाज को बदनाम करने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और न ही किसी को उसका धर्म मानने से रोका जाता है।
मुन्नी बाई ने स्पष्ट किया कि उनके समाज में आने वाले बच्चों को जबरन बधाई या किसी विशेष कार्य के लिए मजबूर नहीं किया जाता। अगर कोई बच्चा पढ़ना चाहता है, तो उसे शिक्षा के लिए आगे बढ़ाया जाता है। ऐसे में किसी के धर्म परिवर्तन या धार्मिक दबाव का सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने कहा कि वे पिछली छह पीढ़ियों से उसी हवेली में रह रही हैं और उन्हें उनकी गुरु परंपरा से यह संस्कार मिले हैं कि समाज को आगे बढ़ाना है, न कि उसे गलत दिशा में ले जाना।
किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष तनीषा सनातनी द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुन्नी बाई ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले तनीषा खुद पर लगे आरोपों का जवाब दें। उन्होंने चुनौती दी कि अगर किन्नर जेहाद जैसा कुछ हो रहा है तो एक भी ठोस मामला सामने लाया जाए। बिना प्रमाण ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किन्नर समाज की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।
ये भी पढ़ें: Kota News: रामगंज मंडी में राम कथा करने पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़
सड़कों, बसों और ट्रेनों में भीख मांगने वाले किन्नरों को लेकर मुन्नी बाई ने कहा कि यह किन्नर समाज का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका समाज सरकार के साथ है और सरकार जो भी निर्णय लेगी, वे उसका समर्थन करेंगे। किन्नर समाज की परंपरा किसी की खुशी में जाकर बधाई लेने की है, न कि भीख मांगने की।
इस बीच किन्नर समाज की अध्यक्ष मुन्नी बाई के घर में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। मुन्नी बाई ने इस घटना के पीछे तनीषा किन्नर पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पद और गद्दी के लालच में इस तरह की हरकत की गई है।
मुन्नी बाई ने दावा किया कि समाज को भटकाने के लिए किन्नर जेहाद जैसी सोच जान-बूझकर फैलाई जा रही है, जबकि किन्नर समाज में किसी भी प्रकार की धार्मिक दुर्भावना नहीं है। उन्होंने किन्नर समाज से आत्मनिर्भर बनने और उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार और सामाजिक गरिमा ही समाज की असली पहचान है।
Trending Videos
मुन्नी बाई ने स्पष्ट किया कि उनके समाज में आने वाले बच्चों को जबरन बधाई या किसी विशेष कार्य के लिए मजबूर नहीं किया जाता। अगर कोई बच्चा पढ़ना चाहता है, तो उसे शिक्षा के लिए आगे बढ़ाया जाता है। ऐसे में किसी के धर्म परिवर्तन या धार्मिक दबाव का सवाल ही नहीं उठता।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वे पिछली छह पीढ़ियों से उसी हवेली में रह रही हैं और उन्हें उनकी गुरु परंपरा से यह संस्कार मिले हैं कि समाज को आगे बढ़ाना है, न कि उसे गलत दिशा में ले जाना।
किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष तनीषा सनातनी द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुन्नी बाई ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले तनीषा खुद पर लगे आरोपों का जवाब दें। उन्होंने चुनौती दी कि अगर किन्नर जेहाद जैसा कुछ हो रहा है तो एक भी ठोस मामला सामने लाया जाए। बिना प्रमाण ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किन्नर समाज की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।
ये भी पढ़ें: Kota News: रामगंज मंडी में राम कथा करने पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़
सड़कों, बसों और ट्रेनों में भीख मांगने वाले किन्नरों को लेकर मुन्नी बाई ने कहा कि यह किन्नर समाज का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका समाज सरकार के साथ है और सरकार जो भी निर्णय लेगी, वे उसका समर्थन करेंगे। किन्नर समाज की परंपरा किसी की खुशी में जाकर बधाई लेने की है, न कि भीख मांगने की।
इस बीच किन्नर समाज की अध्यक्ष मुन्नी बाई के घर में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। मुन्नी बाई ने इस घटना के पीछे तनीषा किन्नर पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पद और गद्दी के लालच में इस तरह की हरकत की गई है।
मुन्नी बाई ने दावा किया कि समाज को भटकाने के लिए किन्नर जेहाद जैसी सोच जान-बूझकर फैलाई जा रही है, जबकि किन्नर समाज में किसी भी प्रकार की धार्मिक दुर्भावना नहीं है। उन्होंने किन्नर समाज से आत्मनिर्भर बनने और उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार और सामाजिक गरिमा ही समाज की असली पहचान है।