{"_id":"681b3f2a2649e6b09a0c68c7","slug":"jaipur-news-parkota-reverberated-with-bharat-mata-ki-jai-muslim-community-supported-operation-sindoor-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: भारत माता की जय के नारों से गूंजा परकोटा, मुस्लिम समाज ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: भारत माता की जय के नारों से गूंजा परकोटा, मुस्लिम समाज ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 07 May 2025 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
पहलगाम हमले के खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में गर्व का माहौल है। शहर के परकोटा इलाके में पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भारत सरकार के फैसले का खुला समर्थन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तान और पीओके में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में जोश और गर्व का माहौल है। लोग इस कदम को आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन मान रहे हैं। जयपुर के परकोटा क्षेत्र में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने लगे और भारत सरकार के फैसले का खुला समर्थन किया।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
चारदीवारी इलाके में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने इकट्ठा होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाए। परकोटे की गलियां देशभक्ति के नारों से गूंज उठीं। समाज के लोगों ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, जो निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, वो इंसान नहीं हो सकते।
ये भी पढ़ें: Barmer News: सरहदी बाड़मेर में गूंजी सायरन की आवाज, युद्ध की स्थिति की तैयारियों को लेकर आज होगी मॉक ड्रिल
समाज के नेताओं ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसमें हमारे देश के निर्दोष पर्यटक मारे गए। ये हमला पूरे देश के लिए एक दर्द था। अब भारत ने जिस तरह आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है, वो एक जरूरी और साहसिक कदम है।
एक युवक ने कहा कि हमारा धर्म चाहे जो हो, लेकिन हमारा देश एक है। आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी था और मोदी सरकार ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। बुजुर्गों ने भी सरकार के इस कदम की तारीफ की और कहा कि पूरा मुस्लिम समाज देश के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है, जब देश के दुश्मनों को साफ-साफ जवाब देना जरूरी है।
प्रदर्शन के दौरान कई युवा हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। महिलाओं ने भी इसमें भाग लिया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े रहना हर देशवासी का कर्तव्य है। पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि भारत में हर समुदाय एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है।