{"_id":"6947a1aa384c485a010b1ebd","slug":"young-man-suicide-who-saddened-by-his-girlfriend-distancing-herself-from-him-in-jhansi-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी, जो तू मेरी हो जाती...', चार पेज के नोट में प्रेम कहानी की नाकामी लिख दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी, जो तू मेरी हो जाती...', चार पेज के नोट में प्रेम कहानी की नाकामी लिख दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:41 PM IST
सार
झांसी में एक युवक ने प्रेमिका के दूरी बनाने से दुखी होकर फंदा लगाकर जान दे दी। युवक का शव जिम के अंदर पंखे से लटका मिला। युवक के पास से चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला। युवक ने अपने चार पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी प्रेम कहानी की नाकामी लिखी है।
विज्ञापन
jhansi suicide
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
झांसी के बड़ागांव के नए थाने के पीछे रहने वाले अस्मित कुमार (22) पुत्र अवधेश ने घर के पास बने जिम के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। छानबीन में मालूम चला कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के दूरी बनाने से दुखी था। इस वजह से वह परेशान रहता था।
शनिवार सुबह उसका शव जिम के अंदर पंखे से मफलर के सहारे लटका मिला। उसके पास से चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बड़ागांव कस्बा निवासी हिमांशु कुशवाहा के एचटूओ फिटनेस जिम सेंटर में अस्मित ट्रेनर था। परिजनों ने बताया जिम में काम करने के साथ ही अस्मित बारहवीं में पढ़ता था। जिम को खोलने एवं बंद करना भी उसके जिम्मे था।
Trending Videos
शनिवार सुबह उसका शव जिम के अंदर पंखे से मफलर के सहारे लटका मिला। उसके पास से चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ागांव कस्बा निवासी हिमांशु कुशवाहा के एचटूओ फिटनेस जिम सेंटर में अस्मित ट्रेनर था। परिजनों ने बताया जिम में काम करने के साथ ही अस्मित बारहवीं में पढ़ता था। जिम को खोलने एवं बंद करना भी उसके जिम्मे था।
शुक्रवार रात मोहल्ले में बर्थडे पार्टी में अस्मित भी गया था। रात को लौटकर घर आया लेकिन, कुछ देर बाद जिम चला गया। सुबह करीब सात बजे जिम करने के लिए जब लोग पहुंचे तब दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर न खुलने पर पिता एवं परिजन भी पहुंच गए।
फंदे से लटका मिला अस्मित का शव
पुलिस को भी सूचना दे दी गई। दूसरे रास्ते से अंदर पहुंचने पर अस्मित का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को उसके प्रेम संबंध के बारे में बताया। युवती के दूरी बना लेने से अस्मित परेशान रहने लगा था।
पुलिस को भी सूचना दे दी गई। दूसरे रास्ते से अंदर पहुंचने पर अस्मित का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को उसके प्रेम संबंध के बारे में बताया। युवती के दूरी बना लेने से अस्मित परेशान रहने लगा था।
दो भाइयों में वह छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। उसकी मौत की खबर लगते पर परिवार में रोना-पिटना मच गया। मां ऊषा देवी अचेत हो गईं। सीओ रामवीर सिंह का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किए जाने की बात सामने आई है।
तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी...
अश्मित ने अपने चार पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी प्रेम कहानी की नाकामी लिखी। उसने लिखा कि तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है। मैंने तुझे पाने की सारी कोशिश की। मगर कुछ लोगों ने अलग किया और तू हो गई। क्या यही मोहब्बत थी। जो प्यार मैंने तुझसे किया, वो किसी से नहीं किया।
अश्मित ने अपने चार पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी प्रेम कहानी की नाकामी लिखी। उसने लिखा कि तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है। मैंने तुझे पाने की सारी कोशिश की। मगर कुछ लोगों ने अलग किया और तू हो गई। क्या यही मोहब्बत थी। जो प्यार मैंने तुझसे किया, वो किसी से नहीं किया।
जो तू मेरी हो जाती तो मैं तेरा जीवन अपना लेता। उसी में जिंदगी जी लेता। मगर अब मेरे अंदर हौसला नहीं बचा कि तेरे बिना जी सकूं। मैंने निभाया, तू भी तो कुछ निभा लेती। आज मैं तुझे और इस झूठे संसार को छोड़कर जा रहा हूं। सुसाइड नोट में उसने अपनी प्रेमिका से जुड़ी तमाम बातें भी दर्ज की।
आखिर में प्रशासन से निवेदन करते हुए लिखा कि यह सुसाइड नोट उसकी प्रेमिका तक पहुंचा दिया जाए। हिमांशु भाइया तुमने जिंदगी में आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन मैं पीछे रह गया। समय ही मेरे खिलाफ है। उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।
