सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: Polytrauma ICU Flooded at SMS Hospital, Probe Ordered Into PWD Lapses

Jaipur News: ICU में पानी भरने की घटना पर सरकार सख्त, PWD को ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Tue, 13 Jan 2026 04:23 PM IST
विज्ञापन
सार

जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के पॉलीट्रोमा ICU में पाइप लीकेज से पानी भर गया। प्रमुख शासन सचिव ने निरीक्षण कर लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Jaipur News:  Polytrauma ICU Flooded at SMS Hospital, Probe Ordered Into PWD Lapses
एसएमएस अस्पताल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जयपुर के एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के पॉलीट्रोमा आईसीयू में देर रात पाइप लीकेज के कारण पानी भरने की घटना को लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गायत्री राठौड़ ने ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन व चिकित्सकों से फीडबैक लिया। लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए गए हैं।

Trending Videos

गायत्री राठौड़ ने बताया कि दीवार के पीछे से गुजर रही पाइप लाइन में लीकेज के कारण पानी आईसीयू में पहुंचा। पाइप छिपी होने की वजह से लीकेज को समय पर डिटेक्ट करने में परेशानी हुई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले दो दिनों के भीतर अस्पताल के सभी आईसीयू, आईपीडी और वार्ड्स में ऐसे संवेदनशील पाइपलाइन और तकनीकी पॉइंट्स की जांच की जाए। साथ ही फायर सेफ्टी से जुड़े सभी पॉइंट्स भी चेक किए जाएंगे। प्रशासन की कोशिश रहेगी कि आईसीयू को कल तक दोबारा ऑपरेशनल कर दिया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रमुख  सचिव ने कहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि अस्पताल में कई जगहों पर यह तक स्पष्ट नहीं है कि कौन-सी पाइप लाइन कहां से गुजर रही है। इस पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर विंग, फ्लोर और ब्लॉक का विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार कर अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग वर्ष 2014 में बनी है, जबकि एसएमएस अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग करीब 90 साल पुरानी है। मुख्य भवन के पूर्ण पुनर्निर्माण की जरूरत है। इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर के बाहर मौजूद सभी अतिक्रमण जल्द हटाए जाएंगे, जिसके लिए नगर निगम को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed