सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: There was an uproar on social media over the meme of Police, tweet was deleted after controversy

Jaipur News: जयपुर पुलिस के मीम पर मचा सोशल मीडिया में बवाल, विवाद बढ़ने पर डिलीट किया ट्वीट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Wed, 26 Jun 2024 12:03 PM IST
सार

वर्ल्ड कप 2024 के भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के संदर्भ में जयपुर पुलिस द्वारा शेयर किए गए मीम ने सोशल मीडिया पर बवाल पैदा कर दिया है। इस मीम में भारतीय क्रिकेटरों को पुलिस की वर्दी में दिखाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ट्रेविस हेड को अपराधी की तरह पेश किया गया है।

विज्ञापन
Jaipur News: There was an uproar on social media over the meme of Police, tweet was deleted after controversy
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जयपुर पुलिस द्वारा शेयर किए गए एक मीम ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। वर्ल्ड कप 2024 के भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के संदर्भ में इस मीम में भारतीय क्रिकेटरों को जयपुर पुलिस की वर्दी में दिखाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ट्रेविस हेड को अपराधी की तरह पेश किया गया है। यह मीम जयपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था, जिसे देखकर लोग भड़क गए। 

Trending Videos


लोगों की नाराजगी का कारण यह था कि जयपुर पुलिस ने हाल ही में एक युवक को विदेशी महिलाओं के साथ असभ्य वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद लोग पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पर बनाए गए इस मीम को 'अतिथि देवो भव:' के सिद्धांत के खिलाफ मान रहे हैं। विवाद बढ़ने पर इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मीम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और विराट कोहली को पुलिस की वर्दी में दिखाया गया है, जबकि ट्रेविस हेड को नीचे बैठा हुआ दर्शाया गया है। मीम के साथ लिखा था, "किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे" और "19 नवंबर से तलाश रहे थे अब जाकर पकड़ में आया"। 

इस मामले पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपुर कैलाश बिश्नोई ने कहा कि उन्हें इस ट्वीट की जानकारी नहीं है और सोशल मीडिया टीम इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह क्यों और कैसे लिखा गया, इसकी जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि सोमवार को हुए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर 19 नवंबर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लिया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसी पर यह विवादित मीम बनाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed