सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   lok sabha election 2024 Announcement of names of Six candidates of Rajasthan Congress

Rajasthan LS Election: कांग्रेस की तीसरी सूची में राजस्थान के पांच नाम, सीकर लोकसभा सीट CPI-M के लिए छोड़ी

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 21 Mar 2024 10:02 PM IST
सार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की तीसरी सूची में राजस्थान के छह प्रत्याशियों का नाम शामिल है।

विज्ञापन
lok sabha election 2024 Announcement of names of Six candidates of Rajasthan Congress
राजस्थान लोकसभा चुनाव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 57 नामों की तीसरी सूची जारी कर दी। इसमें राजस्थान की छह सीटों के नाम शामिल हैं। राजस्थान के लिए यह कांग्रेस की दूसरी सूची है, जिन छह सीटों का एलान किया गया है, उनमें जयपुर शहर से सुनील शर्मा, पाली से संगीता बेनीवाल, बाड़मेर-जैसलमेर से उम्मेदाराम, झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया का नाम है। वहीं, सीकर लोकसभा सीट सीपीएम के लिए छोड़ी गई है।

Trending Videos




संगीता बेनीवाल पिछली गहलोत सरकार में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त की गई थीं। वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जयराम बेनीवाल के परिवार से हैं। वो मूलत: नागौर जिले के पांचला सिद्धा गांव की निवासी हैं। पिछली बार इस सीट पर कांग्रेस ने बद्रीराम जाखड़ को टिकट दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन




सुनील शर्मा को सचिन पायलट खेमे से टिकट मिला है। मूल रूप से जयपुर के ही रहने वाले हैं और जयपुर में ज्ञान विहार विश्वविद्याल के संचालक हैं। यह इनका पहला चुनाव है। पिछली बार इस सीट पर कांग्रेस ने ज्योति खंडेलवाल को टिकट दिया था, जो अब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं।

हाल में आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदराम बेनीवाल को बाड़मेर-जैसलमेर से टिकट दिया गया। विधानसभा चुनावों में उम्मेदाराम ने इस लोकसभा में आने वाली बायतू सीट पर कांग्रेस के हरीश चौधरी के सामने चुनाव लड़ा था। पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने इस सीट पर मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया था।

उर्मिला जैन भाया, ये पिछली गहलोत सरकार में खान मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया की पत्नी हैं। पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने इस सीट पर प्रमोद शर्मा को टिकट दिया था।

कुलदीप इंदौरा साल 2008, 2013 व 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने इन्हें गंगानगर की अनूपगढ़ विधानसभा सीट से टिकट दिया था। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

सीकर लोकसभा सीट को कांग्रेस ने सीपीएम के लिए छोड़ दिया है। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने सीपीएम के साथ गठबंधन किया है। यह कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गृह क्षेत्र है। लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस को इस सीट अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं उतार पाई।

इन 12 सीटों पर अब तक बीजेपी-कांग्रेस के बीच आमने-सामने का मुकबाला तय

  • जोधपुर लोकसभा सीट- करण सिंह उचियारड़ा v/s गजेंद्र सिंह शेखावत
  • अलवर लोकसभा सीट- ललित यादव v/s भूपेंद्र यादव
  • बीकानेर लोकसभा सीट- गोविंद मेघवाल v/s अर्जुनराम मेघवाल 
  • चूरू लोकसभा सीट- राहुल कस्वां v/s देवेंद्र झांझडिया
  • जालोर-सिरोही लोकसभा सीट- वैभव गहलोत v/s लुंबाराम चौधरी
  • भरतपुर लोकसभा सीट- संजना जाटव v/s राम स्वरूप कोली
  • उदयपुर लोकसभा सीट- ताराचंद मीणा v/s मन्नालाल रावत
  • चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट- उदयलाल आंजना v/s सीपी जोशी
  • झालावाड़ लोकसभा सीट- उर्मीला जैन भाया v/s दुष्यंत सिंह
  • बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट- उम्मेदाराम v/s कैलाश चौधरी
  • सीकर लोकसभा सीट- सीपीएम (प्रत्याशी का एलान होना है) v/s सुमेधानंद सरस्वती
  • पाली लोकसभा सीट- संगीता बेनीवाल v/s पीपी चौधरी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed